Covid-19 medicine: भारत में कोरोना की एक और सस्ती दवा लॉन्च, ₹99 की एक गोली, 42 शहरों में होगी फ्री होम होम डिलीवरी

By उस्मान | Updated: August 21, 2020 08:40 IST2020-08-21T08:40:50+5:302020-08-21T08:40:50+5:30

कोरोना वायरस के इलाज की यह सस्ती दवाओं में से एक है और देश के 42 शहरों में इसकी फ्री होम डिलीवरी होगी

coronavirus treatment: Dr Reddy’s launches innovator brand of favipiravir ‘Avigan’ at ₹99 per table | Covid-19 medicine: भारत में कोरोना की एक और सस्ती दवा लॉन्च, ₹99 की एक गोली, 42 शहरों में होगी फ्री होम होम डिलीवरी

कोरोना वायरस की दवा

Highlightsकोरोना वायरस के इलाज की यह सस्ती दवाओं में से एक है देश के 42 शहरों में इसकी फ्री होम डिलीवरी होगीऑनलाइन भी दे सकते हैं आर्डर

भारत के फार्मा प्रमुख डॉ. रेड्डी की प्रयोगशालाओं ने कोविड-19 के उपचार के लिए एविगन (Avigan) (फेविपिरविर का इनोवेटर ब्रांड) 200 मिलीग्राम की गोलियां लॉन्च की हैं। एविगन दवा को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा कोरोना से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए मंजूरी मिल गई है।

एविगन (Avigan) की कीमत
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. रेड्डी लैबोरेटरीज लिमिटेड ने बुधवार को फेविपिरविर के अविष्कारक ब्रांड एविगन को लॉन्च किया है और इसकी कीमत 99 रुपये प्रति टैबलेट रखी गई है। आपको बता दें कि बाजार में पहले से मौजूद जेनेरिक ब्रांडों की तुलना में इसकी कीमत काफी कम है।

42 शहरों में होगी फ्री होम डिलीवरी 
आम लोगों तक दवा को जल्दी पहुंचाने के लिए डॉ. रेड्डी ने देश के 42 शहरों में फ्री होम डिलीवरी सेवा शुरू करने का भी फैसला किया है। इसके लिए एक हेल्पलाइन सेंटर 1800-267-0810 जारी किया गया है। 

COVID-19: Dr Reddy

वेबसाइट पर भी दे सकते हैं आर्डर
आप इस नंबर पर सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से 9 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं या फिर कंपनी की वेबसाइट readytofightcovid.in पर अपना ऑर्डर दे सकते हैं।

डॉ. रेड्डीज ने भारत में 200 मिलीग्राम की गोलियाँ बनाने, बेचने और वितरित करने के लिए FUJIFILM टोयामा केमिकल कंपनी लिमिटेड के साथ समझौता किया है।

ल्यूपिन, ग्लेनमार्क और सन फार्मा सहित शीर्ष दवा निर्माताओं ने भारत में कोरोना के इलाज के लिए एंटीवायरल ड्रग फेविपिरवीर का एक सामान्य संस्करण पहले ही लॉन्च कर दिया है। फेवीपिरवीर और एक अन्य एंटी-वायरल रेमेडिसविर,देश में कोरोना के इलाज के लिए सबसे अधिक मांग वाली दवाओं के रूप में उभरा है।

Fujifilm to end delayed Avigan clinical trials in Japan in Sept ...

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने के नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 22,579,095  लोग संक्रमित हो चुके हैं और 791,002 लोगों की मौत हो गई है। भारत में कोविड-19 की चपेट में अब तक 2,835,822 लोग आ चुके हैं जबकि 53,994 लोगों की मौत हो गई है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। 

भारत में  कोरोना के मामले 28 लाख पार 
भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 69,652 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 28 लाख को पार कर गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 20,96,664 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 73.91 प्रतिशत हो गई है। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 28,36,925 हो गई है। वहीं वायरस से 977 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 53,866  हो गई। हालांकि मृतक दर गिरकर 1.90 प्रतिशत हो गई है। 

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में दूसरी बार किये गए सीरो के एक नए सर्वेक्षण में पता चला है कि राजधानी में 29.1 प्रतिशत लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ प्रतिरक्षी (एंटी बॉडीज) विकसित हो गए हैं। 

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 6,86,395 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कि कुल मामलों का 24.20 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 19 अगस्त तक 3,26,61,252 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 9,18,470 नमूनों की जांच बुधवार को की गई ।  

Web Title: coronavirus treatment: Dr Reddy’s launches innovator brand of favipiravir ‘Avigan’ at ₹99 per table

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे