लंबी दाढ़ी से बढ़ सकता है कोरोना वायरस का खतरा ?, जानिये क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

By उस्मान | Updated: June 12, 2021 09:41 IST2021-06-12T09:25:22+5:302021-06-12T09:41:43+5:30

अगर आपकी दाढ़ी लंबी है तो आपको तुरंत इन्हें ट्रिम करा लेना चाहिए, जानिये क्यों

coronavirus tips: can your beard increase the risk of COVID-19, know what experts says | लंबी दाढ़ी से बढ़ सकता है कोरोना वायरस का खतरा ?, जानिये क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

कोरोना वायरस टिप्स

Highlightsलंबी दाढ़ी बढ़ा सकती है कोरोना का जोखिमकोरोना काल में ट्रिम कराते रहे फिटिंग का मास्क जरूर पहनें

कोरोना वायरस इंसानों को कई तरह से प्रभावित कर रहा है। यह वायरस खांसने, छींकने और बात करते समय मुंह से निकलने वाली कणों से फैलता है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या किसी इंसान की दाढ़ी उसे कोरोना के जोखिम में डाल सकती है ? 

ऐसा माना जा रहा है कि लोग लंबे समय तक मास्क पहनकर रखते हैं और जिनकी दाढ़ी घनी है, उन्हें कोरोना का जोखिम अधिक हो सकता है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि घनी दाढ़ी की वजह से फेस मास्क की फिटिंग बिगड़ सकती है और वायरस आसानी से मुंह व नाक में आसानी से प्रवेश कर सकता है। चलिए जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है।

जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के सदस्य डॉक्टर एंथनी एम रॉसी ने  हेल्थ वेबसाइट हेल्थलाइन को बताया कि 'यदि आपकी दाढ़ी बहुत घनी है, तो संभव है कि आपका मास्क को फिट नहीं आये और आपके मुंह व नाक को सही तरह कवर न कर पाए। इससे कण और वायु प्रवाह मास्क के बीच से आसानी से मुंह और नाक में जा सकते हैं।' 

इसका मतलब है कि यदि आप सांस लेते हैं, बोलते हैं, खांसते हैं तो वायरस की बूंदें आपके मास्क के भीतर नहीं रह पाएंगी और किनारों से बाहर आ सकती हैं। इससे न सिर्फ आपको बल्कि आपकी वजह से दूसरों को भी कोरोना का जोखिम हो सकता है। इसलिए आपको कोरोना काल में अपनी दाढ़ी ट्रिम करने की जरूरत है।

सीडीसी ने भी माना है कि मुंह पर जिनते अधिक बाल होंगे, मास्क के फिट होने में उतनी ही मुश्किल आएगी। पूरी दाढ़ी या लंबी चौड़ी दाढ़ी रखने की सलाह कम दी जाती है, क्योंकि यह आपके मास्क के आंड़े आएगा।

सीडीसी का कहना है कि चेहरे के बाल फिल्टर का काम नहीं करते, क्योंकि इनकी गहराई कम होती है और वे बेहद बारीक कीटाणुओं को नहीं रोक सकते. एजेंसी का मानना है कि चेहर पर बाल होने की वजह से मास्क से लीकेज होने के आसार 20 से 1,000 गुना तक बढ़ जाते हैं।

एजेंसी ने क्लीन शेव लुक को इस मामले में सबसे बेहतर बताया है. कोरोना वायरस के फैलने के बाद दुनिया भर में सुरक्षा के लिए मास्क का चलन काफी हद तक बढ़ गया है।

Web Title: coronavirus tips: can your beard increase the risk of COVID-19, know what experts says

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे