Coronavirus: कोरोना वायरस से बचना है 24 घंटे अपने पास किसी भी कीमत पर रखें ये 7 चीजें
By उस्मान | Updated: March 4, 2020 10:17 IST2020-03-04T10:02:49+5:302020-03-04T10:17:49+5:30
Coronavirus prevention tips: कोरोना वायरस से बचने के लिए आज ही ये जरूरी चीजें खरीद लें

Coronavirus: कोरोना वायरस से बचना है 24 घंटे अपने पास किसी भी कीमत पर रखें ये 7 चीजें
चीन का घातक कोरोना वायरस ने बहुत तेजी से फैल रहा है। मौत के इस वायरस ने पिछले दो महीनों में चीन के अलावा भारत सहित 80 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। दुनियाभर में अब तक 3202 लोगों के मौत हो गई है और 93160 लोग संक्रमित हैं। इनमें सबसे ज्यादा 2981 मौत सिर्फ चीन में हुई हैं उसके बाद इटली में 79 और ईरान में 77 लोगों की जान गई। WHO ने इसे COVID-19 नाम दिया है। कोरोना वायरस का अभी तक कोई टीका या इलाज नहीं मिला है हालांकि वैज्ञानिक इसका इलाज खोजने में लगे हैं।
कोरोना वायरस के सामान्य संकेत और लक्षण
बुखार, खांसी, सांस की कमी या सांस लेने में परेशानी होना कोरोना वायरस के संकेत और लक्षण हैं जो 14 दिनों तक रह सकते हैं। अभी तक कोरोना वायरस की पहचान इन लक्षणों के आधार पर हो रही है।
कोरोना वायरस के सामान्य संकेत और लक्षणों में श्वसन संबंधी लक्षण, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना आदि शामिल हैं। अधिक गंभीर मामलों में, संक्रमण से निमोनिया, सेवेर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, किडनी फेलियर यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।
अपने पास जरूर रखें ये चीजें
रुमाल
कोरोना वायरस के लक्षण फ्लू जैसे ही हैं और छींकने, खांसने, हाथ मिलाने, लगने और हवा के जरिये फैल रहा है। इसलिए आपको अपने पास रुमाल रखना चाहिए ताकि छींकते या खांसते समय मुंह और नाक को कवर किये जा सके।
सैनिटाइजर
आपको अपने पास अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर रखना चाहिए। डॉक्टर बार-बार यह कह रहे हैं कि किसी भी चीज को छूने के बाद आपको अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा आपको बार हाथों से मुंह, नाक और आंखों को छूने से बचना चाहिए।
साबुन
सादे पानी से हाथ धोने से कोई फायदा नहीं होता है इसलिए आपको एक साबुन या बोटल पैक में मिलने वाला साबुन फोम अपने पास रखना चाहिए ताकि जब आपको जरूरत पड़े तो आप हाथों को अच्छी तरह धो सकें।
साफ पानी
अपने पास पानी की एक बोटल जरूर रखें। कहीं भी यात्रा करने के बाद अपने हाथों को साफ पानी और साबुन लगाकर अच्छी तरह धोयें। इसके बाद हाथों को सूखे रुमाल से जरूर साफ करें।
वेट वाइप्स
अगर आप ऊपर बताई गई चीजों को अपने साथ नहीं रख सकते हैं, तो आपको गीले वाइप्स जरूर रखने चाहिए। जब आप ट्रेन, या बस से सफर करके उतरें या किसी से हाथ मिलाएं तो उसके बाद अपने हाथों को अच्छी तरह पोंछ लें।
कीटाणुनाशक स्प्रे
आपको अपने पास कीटाणुनाशक स्प्रे रखना चाहिए। यात्रा के दौरान या किसी भी जगह जहां आप बैठने वाले हैं, उस जगह पर आपको स्प्रे करना चाहिए। ताकि उस जगह पर कीटाणुओं को ख़त्म किया जा सके।
अल्कोहल प्रेप पैड्स
स्मार्टफोन स्क्रीन में अक्सर एक कोटिंग होती है जो उन्हें ऑयल-रेसिस्टेंट बनाने के लिए डिज़ाइन की जाती है। इसे साफ़ करने के लिए आप अल्कोहल प्रेप पैड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। बताया जाता है कि मोबाइल की स्क्रीन पर हद से ज्यादा कीटाणु पाए जाते हैं।





