देश की 352 सरकारी और प्राइवेट लैब्स में हो रहे हैं कोरोना वायरस के टेस्ट, यहां देखे पूरी लिस्ट और लोकेशन मैप
By उस्मान | Updated: April 24, 2020 10:27 IST2020-04-24T10:14:52+5:302020-04-24T10:27:57+5:30
Coronavirus Test centers in India: कोरोना वायरस की जांच कर रही सभी लैब्स का पता यहां जानें

देश की 352 सरकारी और प्राइवेट लैब्स में हो रहे हैं कोरोना वायरस के टेस्ट, यहां देखे पूरी लिस्ट और लोकेशन मैप
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है और इस खतरनाक वायरस ने अब तक 27 लाख से ज्यादा लोगों को चपेट में ले लिया है। चीन से महामारी बनाकर निकले इस वायरस से लगभग दो लाख लोगों की मौत हो गई है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में इस वायरस से 23 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और करीब 722 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है हालांकि वैज्ञानिक दिन-रात इसका खोजने में जुटे हैं। फिलाहल इससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो है खुद को संक्रमित लोगों से दूर रखना। यही वजह है कि लगभग सभी देशों में लॉकडाउन लागू किया गया ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके।
कोरोना की पहचान लक्षणों के आधार पर होती है और अगर किसी को खांसी, सिरदर्द, जुकाम, सांस की तकलीफ जैसे लक्षण महसूस होते हैं तो उसे कोरोना की जांच करानी चाहिए। भारत में लगभग सभी राज्यों में 352 सरकारी और प्राइवेट लैब्स में कोरोना की जांच हो रही है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर इन लैब्स में कोरोना की जांच करा रहा है। अगर आप कोरोना के लक्षण महसूस होते हैं, तो आप इन लैब्स में कोरोना की जांच करा सकते हैं।
कोरोना वायरस टेस्ट के लिए सरकारी लैब्स की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना वायरस टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब्स की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना वायरस टेस्ट के लिए सरकारी और प्राइवेट लैब्स का लोकेशन मैप देखने के लिए यहां क्लिक करें
देश में कोविड-19 के मामले 21,700 हुए, मरने वालों की संख्या 686 हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 21,700 हो गए ,वहीं इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 686 हो गई। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार शाम से संक्रमण के 1,229 नये मामले सामने आये हैं, जबकि इस दौरान 34 लोगों की मौत हुयी है।
फिलहाल, देश में 16,689 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं 4,324 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 19.93 हो गया है। स्वस्थ होने के बाद एक व्यक्ति अपने देश लौट गया। वहीं, संक्रमण के कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक 21,797 नमूनों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े में 77 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से, वायरस से संक्रमित 34 लोगों की जान गई। इनमें से 18 मौत महाराष्ट्र में, आठ गुजरात में, तीन आंध्र प्रदेश में, दो राजस्थान और एक- एक मौत दिल्ली, तेलंगाना एवं मध्य प्रदेश में हुई है।
कोविड-19 के संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले कुल 686 लोगों में से अब तक सबसे अधिक 269 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद, गुजरात में 103, मध्य प्रदेश में 81, दिल्ली में 48, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में 27-27, तेलंगाना में 24, उत्तर प्रदेश में 21, तमिलनाडु में 18 , कर्नाटक में 17, पंजाब में 16 और पश्चिम बंगाल में 15 लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं।
बीमारी के चलते जम्मू-कश्मीर में पांच जबकि केरल, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन मौत हुई हैं। बिहार में दो जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के शाम को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 5,652 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात में 2,407, दिल्ली में 2,248, राजस्थान में 1,890, मध्य प्रदेश में 1,695 तमिलनाडु में 1,629, उत्तर प्रदेश में 1,509, तेलंगाना में 960 और आंध्र प्रदेश में 895 मामले सामने आये हैं।
पश्चिम बंगाल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 456, कर्नाटक में 443, केरल में 438, जम्मू-कश्मीर में 407, पंजाब में 277 और हरियाणा में 262 हो गई है। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 148 जबकि ओडिशा में 83 मामले हैं। झारखंड में 49 और उत्तराखंड में 46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हिमाचल प्रदेश में 40, छत्तीसगढ़ में 36 जबकि असम में 35 मामले हैं। केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ में कोविड-19 के 27, लद्दाख में 18 तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 17 मामले हैं।
मेघालय में 12 जबकि गोवा और पुडुचेरी से कोविड-19 के सात-सात मामले सामने आए हैं। वहीं मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो लोग जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आया है।
