लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: ठीक होने के बाद कोरोना वायरस के मरीजों को हो रहा है एक अजीब रोग, डॉक्टर हुए हैरान

By उस्मान | Updated: June 2, 2020 16:52 IST

कोरोना वायरस के यह ऐसे लक्षण हैं जिनके ठीक नहीं होने पर लोगों के लिए भावनात्मक संकट और चिंता पैदा हो सकती है

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस के अन्य लक्षण तो सही हो रहे हैं लेकिन स्वाद बिगड़ जा रहा हैडॉक्टरों का मानना है कि लोगों को शायद पूरी उम्र इन लक्षणों के साथ जीना पड़े

सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कोरोना वायरस के नए लक्षणों में स्वाद या गंध महसूस नहीं होना को शामिल किया था। अब इस संबंध में एक नई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। रोगियों के शुरुआती आंकड़ों से पता चल रहा है कि सही हुए मरीजों में अन्य लक्षणों के सही होने के अलावा स्वाद या गंध महसूस होना जैसे लक्षण सही नहीं हो रहे।

स्वाद या गंध महसूस नहीं होना

द वाल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, चिकित्सकों को कोरोना मरीजों के सही होने के जो प्रारंभिक आंकड़े मिले हैं, उन रोगियों में से एक चौथाई मरीजों का कहना है कि वे कोरोना होने के दौरान दो सप्ताह के भीतर उन्हें स्वाद या गंध महसूस नहीं होना जैसे लक्षण महसूस हुए।

लक्षण ठीक होने में लग सकते हैं महीने

कमाल की बात यह है कि ठीक होने के दो हफ्ते बाद भी उनके स्वाद और गंध लेने की क्षमता में सुधार नहीं हुआ। जर्नल रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ चिकित्सकों का मानना है कि सही होने के बाद भी इन लक्षणों को सही होने में महीनों लग सकते हैं या ऐसा भी हो सकता है कि इनमें कभी सुधार न हो। जाहिर है ऐसा होना कोविड-19 रोगियों के लिए भावनात्मक संकट और चिंता पैदा कर सकता है। 

कोरोना से करीब 64 लाख संक्रमित

कोरोना वायरस से दुनियाभर में 6,384,205 लोग संक्रमित हो गए हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से निकले इस वायरस से अब तक 377,797 लोगों की मौत हो गई है। इससे सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित हुआ है। भारत भी प्रभावितों की लिस्ट में सातवें स्थान पर आ गया है। भारत में 199,613 लोग संक्रमित हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 5,610 हो गई है।

कोरोना का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। हालांकि दुनियाभर के तमाम वैज्ञानिक इसका इलाज और दवा खोजने में जुटे हैं। फिलहाल इससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है और वो है खुद को संक्रमित व्यक्ति से दूर रखना।

भारत में कोरोना के करीब दो लाख मरीज

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,171 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,98,706 हो गई। वहीं इस खतरनाक वायरस से 204 और लोगों की मौत के साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,598 हो गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी 97,581 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 95,526 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 48.07 फीसदी मरीज स्वस्थ हुए हैं। सोमवार सुबह से अब तक 204 लोगों की मौत हुई है जिनमें से सबसे ज्यादा 76 मौतें महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद दिल्ली में 50, गुजरात में 25, तमिलनाडु में 11 लोगों की मौत हुई।

पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में आठ-आठ लोगों की मौत हुई। इसके अलावा तेलंगाना में छह, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में चार-चार तथा बिहार और जम्मू-कश्मीर में तीन-तीन, आंध्र प्रदेश में दो और हरियाणा, कर्नाटक, केरल और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। महाराष्ट्र में अब तक 2,362 लोगों की मौत हो चुकी है और यह राज्य मृतकों की सूची में शीर्ष पर है।

इसके बाद गुजरात में 1,063, दिल्ली में 523, मध्य प्रदेश में 358 और पश्चिम बंगाल में 335 लोगों की मौत हुई। उत्तर प्रदेश में अब तक 217 लोगों की मौत हुई है। राजस्थान में 198, तमिलनाडु में 184, तेलंगाना में 88, आंध्र प्रदेश में 64, कर्नाटक में 52, पंजाब में 45, जम्मू-कश्मीर में 31 और बिहार में 24 लोगों की मौत हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत