Covid-19: एक्सपर्ट्स का दावा, बच्चों के मुकाबले वयस्कों में लंबे चलेंगे कोरोना के लक्षण, जानिये वजह

By उस्मान | Published: August 26, 2021 02:48 PM2021-08-26T14:48:10+5:302021-08-26T15:31:31+5:30

कोरोना के आम लक्षणों में थकान, सिर में दर्द, सूंघने की क्षमता खोना और गले में सूजन शामिल हैं

coronavirus symptoms: covid-19 symptoms in kids and adults, covid risk factors in kids in Hindi | Covid-19: एक्सपर्ट्स का दावा, बच्चों के मुकाबले वयस्कों में लंबे चलेंगे कोरोना के लक्षण, जानिये वजह

कोरोना वायरस के लक्षण

Highlightsकोरोना से अब तक बच्चों की कम मौत हुई बच्चों को कम जोखिम वाली श्रेणी में रखा गयाकोरोना के आम लक्षणों में थकान, सिर में दर्द, सूंघने की क्षमता खोना और गले में सूजन शामिल

कोविड-19 महामारी का बुजुर्ग लोगों के गंभीर रूप से बीमार पड़ने का खतरा अधिक है। कुछ बीमारियां और उम्र स्पष्ट तौर पर जोखिम की बड़ी वजह है। नेशनल हेल्थ के डॉक्टरों के अनुसार ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 1,31,000 से अधिक लोगों की मौत हुई लेकिन शुरुआती अनुसंधानों से पता चलता है कि कोविड-19 या उससे संबंधित स्थितियों से बहुत कम बच्चों की मौत हुई। नतीजतन बच्चों को कम जोखिम वाली श्रेणी में रखा गया। 

हालांकि, अब जैसे-जैसे आम सहमति बढ़ रही है कि यह वायरस खत्म हो जाएगा और अमीर देशों में सबसे अधिक जोखिम वाले लोगों का टीकाकरण हो गया है, ऐसे में अब यह सवाल अहम हो गया है कि कोविड-19 बच्चों पर कैसे असर डालता है। 

ज्यादातर बच्चे जल्द ही उबर जाते हैं

हम कोविड लक्षण अध्ययन के आंकड़ों का इस्तेमाल कर बच्चों में बीमारी को देखते हैं। हमने उन बच्चों का विश्लेषण किया जो संक्रमित पाए गए, जिनमें कोविड-19 के गंभीर लक्षण पाए गए और जिनमें बीमारी शुरू होने के बाद कम से कम 28 दिनों तक नियमित तौर पर लक्षण पाए गए। 

बच्चों में कोरोना के लक्षण

हमने पाया कि कोविड-19 से संक्रमित ज्यादातर बच्चों में सिर में दर्द, थकान, बुखार और गले में सूजन जैसे लक्षण पाए गए। वे जल्द ही स्वस्थ हो गए और औसतन छह दिन तक बीमार रहे। 4.4 प्रतिशत बच्चों में बीमारी के लक्षण 28 दिन या उससे अधिक पाए गए। बड़े बच्चों में यह दर थोड़ी अधिक 5.1 प्रतिशत और छोटे बच्चों में 3.1 प्रतिशत पाई गई। 

हालांकि लगभग सभी बच्चे (98.4 प्रतिशत) आठ हफ्तों तक स्वस्थ हो गए। इससे यह पता चलता है कि वयस्कों के मुकाबले बच्चों में इस बीमारी के लक्षण कम वक्त तक रहते हैं। सबसे अहम बात यह रही कि इन बच्चों में लंबे समय तक बीमार रहने के साथ ही लक्षणों की संख्या समय के साथ नहीं बढ़ी। 

बीमारी के पहले हफ्ते में उनमें औसतन छह अलग अलग लक्षण रहे लेकिन 28 दिन बाद औसतन महज दो लक्षण दिखायी दिए। सबसे आम लक्षण थकान, सिर में दर्द, सूंघने की क्षमता खोना और गले में सूजन रहे जिनमें से पहले तीन लक्षण अधिक समय तक रहने की संभावना है। 

हमने कोविड लक्षण अध्ययन ऐप द्वारा उन लक्षणों के बारे में उठे सीधे सवालों के जवाब पर गौर किया जिससे बच्चों की सीखने की क्षमता प्रभावित हो सकती थी जैसे कि ‘‘ब्रेन फॉग’’, चक्कर आना, भ्रम की स्थिति और अवसाद। छोटी उम्र के नौ प्रतिशत और बड़ी उम्र के 20 प्रतिशत बच्चों में ब्रेन फॉग की समस्या देखी गयी। छोटी उम्र के 14 प्रतिशत तथा बड़ी उम्र के 26 प्रतिशत बच्चों को चक्कर आने की समस्या हुई। 

कम उम्र के आठ प्रतिशत और अधिक उम्र के 16 प्रतिशत बच्चों में अवसाद देखा गया। जब ऐप में दर्ज इन नतीजों की उन बच्चों से तुलना की गई जिनमें कोविड जैसे लक्षण थे लेकिन बाद में वे संक्रमित नहीं पाए गए तो हमने पाया कि इन बच्चों में केवल तीन दिन तक ही बीमारी के लक्षण दिखायी दिए। 

बहुत कम बच्चों में चार हफ्तों तक लक्षण पाए गए। हालांकि, जो बच्चे कोविड-19 से संक्रमित नहीं पाए गए उनमें उन बच्चों के मुकाबले चार हफ्तों से अधिक समय तक बीमारी के लक्षण पाए गए जो इस महामारी से संक्रमित पाए गए। इससे यह पता चलता है कि हमारी प्राथमिकता उन बच्चों के इलाज की होनी चाहिए जो स्वस्थ नहीं हैं चाहे वे महामारी से पीड़ित हों या अन्य बीमारी से। 

Web Title: coronavirus symptoms: covid-19 symptoms in kids and adults, covid risk factors in kids in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे