लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस के लक्षण और रोकथाम : कोविड-19 के लक्षण कितने दिनों में दिखने लगते हैं, लक्षण दिखने पर क्या करना चाहिए ?

By उस्मान | Updated: November 10, 2020 12:05 IST

कोरोना वायरस से बचने के उपाय और इलाज : कोरोना को फैलने से रोकने के लिए यह उपाय आपकी मदद कर सकते हैं

Open in App
ठळक मुद्देदुनियाभर में पांच करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमितऔसतन 5-6 दिन या 1-14 दिनों के भीतर लक्षण महसूस हो सकते हैं

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में पांच करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं और लाखों मौर हो गई है। कोरोना का अभी तक कोई स्थयी इलाज या टीका उपलब्ध नहीं हुआ है। 

कई मामलों में कोरोना के लक्षण भी महसूस नहीं हो रहे हैं जिससे यह बीमारी और तेजी से फैल रही है। कोरोना वायरस के लक्षण कितने दिनों में नजर आते हैं या कोरोना वायरस के लक्षण महसूस होने पर क्या करना चाहिए? यह ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब हर किसी को जानना चाहिए ताकि कोरोना को फैलने से रोकने में मदद मिल सके। चलिए जानते हैं इनका जवाब। 

कोरोना वायरस के लक्षण कितने दिनों में नजर आते हैं ?

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति क्जिसी कोविड-19 मरीज के संपर्क में आया है या उसने किसी ऐसी सतह को छुआ है , जहां वायरस था तो व्यक्ति को औसतन 5-6 दिन या 1-14 दिनों के भीतर लक्षण महसूस हो सकते हैं।

यही कारण है कि ऐसे लोगों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कम से कम 14 दिनों के लिए अलग रहने, किसी से नहीं मिलने और घर पर रहने की सलाह दी जाती है। खासकर ऐसी जगहों पर, जहां परीक्षण आसानी से उपलब्ध नहीं है।

कोरोना वायरस के लक्षण महसूस होने पर क्या करना चाहिए?

अगर आपको इन दिनों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो डॉक्टर या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना चाहिए। आप जितनी जल्दी हो सके कोविड-19 टेस्ट कराने की कोशिश करें। 

ध्यान रहे कि जब तक टेस्ट नहीं हो जाता और रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब घर में अलग रहने की कोशिश करें। इस दौरान आप कोरोना के इलाज के लिए घर में विभिन्न आयुर्वेद्क उपाय आजमा सकते हैं। 

अगर लक्षण गंभीर हैं जैसे अगर आपको सांस की तकलीफ या छाती में दर्द या दबाव है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। अगर लक्षण हल्के हैं तो रिपोर्ट का इंतजार करें और घर पर ही उपचार करने की कोशिश करें।

यदि आप मलेरिया या डेंगू बुखार वाले क्षेत्र में रहते हैं, तो बुखार होने पर चिकित्सीय देखभाल लें। इस दौरान कहीं भी जाते समय चेहरे पर हमेशा मास्क पहनें। इसके अलावा अन्य लोगों से कम से कम 1-मीटर की दूरी पर रहें और अपने हाथों से सतहों को छूने से बचें।

कोरोना के मामले 5 करोड़ के पार

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या पांच करोड़ पार हो गई है। वर्ल्ड ओ मीटर के अनुसार कोविड-19 से अब तक 50,740,558 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1,262,168 लोगों के मौत हो गई है। संक्रमितों में से अब तक 35,796,914 लोग ठीक भी हो चुके हैं। यानी ठीक होने की दर अभी भी ज्यादा है।

मौत के इस वायरस से सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित हुआ है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या अब तक 35,796,914 हो गई है जबकि 243,768 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद भारत और ब्राजील सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। 

भारत में कोरोना के मामले 85 लाख पार

भारत में कोविड-19 के 45,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 85,53,657 हो गए। वहीं 79 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.56 प्रतिशत हो गई। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार