कोरोना वायरस के मुख्य लक्षणों में बुखार, थकान, सूखी खांसी आदि शामिल हैं। कुछ लोग दर्द एवं पीड़ा, नाक बंद होना, नाक का बहना, गले में खराश और दस्त जैसे लक्षण भी महसूस कर सकते हैं। कोरोना एक ऐसी बीमारी है जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं है।
यह बीमारी इसलिए भी खतरनाक है क्योंकि इसके बारे में रोजाना नई-नई जानकारियां सामने निकल कर आ रही हैं जिस वजह से इसे वैज्ञानिकों को इसे समझना मुश्किल हो रहा है।
हाल ही में एक रिपोर्ट यह भी आई थी कि कोरोना के 80 फीसदी मामलों में कोई लक्षण ही देखने को नहीं मिले हैं। इसका मतलब यह हुआ कि स्वस्थ नजर आने वाले व्यक्ति भी इसकी चपेट में हों और उन्हें पता ही न हो।
अब एक महत्वपूर्ण जानकारी यह सामने आई है कि कोरोना के कुछ मरीजों में इसके कुछ नए लक्षण देखे गए हैं। इनमें आंखों का लाल होना, मानसिक और शारीरिक थकान शामिल है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है और इस खतरनाक वायरस ने अब तक 27 लाख से ज्यादा लोगों को चपेट में ले लिया है। चीन से महामारी बनाकर निकले इस वायरस से लगभग दो लाख लोगों की मौत हो गई है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में इस वायरस से 23 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और करीब 722 लोगों की मौत हुई है।
1) आंखों का लाल होना या दर्द होनाएक्सप्रेस यूके की रिपोर्ट के अनुसार, लाल होने के साथ आंखों में दर्द का अनुभव होना संभावित कोरोना वायरस के संक्रमण की चेतावनी हो सकती है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति को आंखों में दर्द महसूस होने के साथ खुजली या जलन का अनुभव भी हो सकता है। इस जलन और खुजली को चेहरे पर भी महसूस किया जा सकता है।
यह खुजली और जलन उसी तरह की होती है जब कोई व्यक्ति धूल भरे वातावरण में या धुएं के आसपास होता है। एलर्जी, बुखार और कोरोना वायरस की वजह से आंखों में होने वाले दर्द में यह फर्क है कि कोरोना में यह लक्षण बढ़ते चले जाते हैं।
वाशिंगटन के चिकित्साकर्मियों ने बताया कि इस दौरान आंख का सफेद हिस्सा लाल नहीं होता है बल्कि आंखों के बाहर की तरफ लाल रंग की छाया नजर आ सकती है। ऐसे कई मरीज मिले हैं जिनमें आंखों के लाल होने के अलावा कोई लक्षण नहीं थे और उनकी मौत हो गई। 2) मानसिक थकानआपको बता दें कि मानसिक थकान भी कोरोना वायरस का एक लक्षण हो कसता है। वैसे आपको विभिन्न कारणों से भी मानसिक थकान का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि कोरोनो वायरस के कई पीड़ितों ने निदान से पहले अत्यधिक मानसिक थकान का लक्षण बताया।
चिकित्सकों के अनुसार, कई मरीजों ने उन्हें बताया कि शुरू में उन्हें थकावट महसूस हुई। उनका मन बस बिस्तर पर लेटने का कर रहा था। हालांकि उन्हें खांसी और बुखार महसूस नहीं हो रहा था। हालांकि उन्हें सांस लेने में थोड़ी परेशानी जरूर हुई।
3) शारीरिक थकानअगर आपको बेवजह शारीरिक थकान महसूस हो रही है, तो संभव है यह कोरोना का लक्षण हो। शारीरिक थकान अक्सर एक साइड इफेक्ट होता है, जब कोई सर्दी, फ्लू या वायरस से बीमार होता है। इसमें डॉक्टर अक्सर आराम करने की सलाह देते हैं।
हालांकि कोरोना वायरस के मामले में ऐसा नहीं होता है। जब कोई कोविड-19 से पीड़ित होता है, तो उसे लगातार खांसी और सांस लेने में तकलीफ सहित अन्य लक्षणों के कारण नींद आने में मुश्किल होती है।