COVID-19: शोध में खुलासा, तेजी से कोरोना फैला सकते हैं ये 3 तरह के लोग, जानिये इनसे बचने के उपाय

By उस्मान | Updated: March 4, 2021 12:34 IST2021-03-04T12:34:39+5:302021-03-04T12:34:39+5:30

अगर आपके आसपास भी ऐसे लोग हैं तो उनसे सतर्क रहें और कोरोना से बचें

Coronavirus side effects: 3 types of people that can spread COVID-19 faster than others, covid-19 new symptoms and prevention tips in Hindi | COVID-19: शोध में खुलासा, तेजी से कोरोना फैला सकते हैं ये 3 तरह के लोग, जानिये इनसे बचने के उपाय

कोरोना के लक्षण

Highlightsकुछ लोग तेजी से फैला सकते हैं कोरोना वायरसलक्षण प्रकट नहीं होना भी है खतरे की निशानी मोटापे से पीड़ित लोगों से है अधिक खतरा

भले ही दुनिया भर में टीकाकरण शुरू हो गया है और मामले थोड़े कम होने लगे हैं लेकिन अभी कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है। कोरोना के कई नए रूप सामने आए हैं और लक्षणों में भी बढ़ोतरी हुई है। 

कोरोना वायरस के फैलने के कई कारण हैं लेकिन कुछ लोग हैं, जो कोरोना को दूसरों में फैलाने की अधिक संभावना रखते हैं। चलिए जानते हैं कि किस तरह के लोग कोरोना वायरस को जल्दी फैला सकते हैं। 

अधिक बीएमआई वाले लोग
टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित एक अध्ययन में देखा गया है कि मोटापे से पीड़ित लोगों का बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) है अधिक होता है और ऐसे लोग दूसरों की तुलना में ज्यादा कोरोना फैला सकते हैं। इसका कारण यह है कि ज्यादा बीएमआई वाले लोग हवा में अधिक श्वसन बूंदों को बाहर निकालने में सक्षम हैं। 

अधिक बीएमआई वाले बुजुर्ग 
अधिक बीएमआई वाले बुजुर्ग भी तेजी से कोरोना वायरस को फैला सकते हैं। इसका कारण वैज्ञानिकों ने बताया है कि जीवाणुरहित या कमजोर प्रतिरक्षा, साथ में उत्पन्न अधिक श्वसन कणों ने इस श्रेणी को तेजी से उच्च जोखिम में भी डाल दिया है।

युवा 
कई शोधकर्ताओं ने पाया है कि युवा भी कोरोना वायरस को तेजी से फैला सकते हैं। शोधकर्ताओं का मानना है कि ऐसे लोगों के लक्षण प्रकट नहीं होते हैं जबकि उन्हें कोरोना हुआ होता है और इसी वजह से वो चुपचाप समुदाय में लक्षणों को फैलाते रहते हैं। इस समुदाय के लोग मास्क पहनने के मामले में भी लापरवाही करते हैं जोकि वायरस के फैलने का बड़ा कारण है। 

लक्षण महसूस होने पर जांच क्यों जरूरी है ?

कोरोना की जांच आपके सिस्टम में वायरस का पता लगाने का एक उपयोगी तरीका है। इससे आप संतुष्ट हो जाते हैं कि आपको कोरोना है या नहीं। इससे रोगियों के त्वरित और तत्काल उपचार की सुविधा के अलावा, वायरस के प्रसार को रोकने में भी मदद मिल सकती है।

यदि आप सुनिश्चित हैं कि आप एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के साथ संपर्क में आए हैं और इसके लक्षण महसूस कर रहे हैं, तो आपको उसी समय परीक्षण कराना चाहिए। हम आपको पुराने और नए तरह के कोरोना वायरस के लक्षण बता रहे हैं, जिनके महसूस होने पर आपको तुरंत कोविड टेस्ट कराना चाहिए।

लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराने से न केवल आपको समय पर इलाज कराने बल्कि वायरस को एक-दूसरे तक फैलाने से रोकने में मदद मिल सकती है। आपको नीचे दिए गए लक्षणों में से कोई भी महसूस होने पर तुरंत टेस्ट कराना चाहिए। 

- बुखार और ठंड लगना
- एक नई तरह की लगातार खांसी
- गंध या स्वाद की भावना का नुकसान
- लगातार सिरदर्द
- सांस की तकलीफ या सांस लेने में कठिनाई
- थकान
- दस्त
- उलटी अथवा मितली
- मांसपेशियों में दर्द और जोड़ों में दर्द
- गले में खराश 
- कंजेशन या बहती नाक

कोरोना के लक्षण महसूस होने पर क्या करें

कोरोना वायरस के लक्षण आम सर्दी या अन्य एलर्जी के लक्षणों से मिलते-जुलते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि जैसे ही आप घातक वायरस के किसी भी लक्षण को महसूस करें, तो आप अपनी जांच करा लें। जब तक आपको अपनी रिपोर्ट नहीं मिल जाती, तब तक आप खुद को अलग कर लें, ताकि वायरस का प्रसार न हो।

जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक किसी भी व्यक्ति से से मिलें और कहीं भी जाने से बचें। यदि पॉजिटिव हैं और हल्के लक्षण हैं, तो आप घर पर इसका इलाज कर सकते हैं।

ज्यादा बुखार होने के मामले में बहुत सारे तरल पदार्थ पीना याद रखें और पर्याप्त मात्रा में आराम करें। अगर लक्षण बदतर हो रहे हैं या गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है, तो चिकित्सा सहायता लेने तुरंत अस्पताल जाएं।

कोरोना से बचाव कैसे करें

रोकथाम इलाज से बेहतर है और इसलिए बीमार होने से बचें। इसके लिए सभी एहतियाती उपायों को अपनाएं। सार्वजनिक स्थानों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाए रखें और अपने मास्क पहनें।

अपने हाथों को नियमित रूप से धोएं और बार-बार छूने वाली सतहों को कीटाणुरहित करें ताकि वायरस के प्रसार को सीमित किया जा सके।

Web Title: Coronavirus side effects: 3 types of people that can spread COVID-19 faster than others, covid-19 new symptoms and prevention tips in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे