Coronavirus: लाख समझाने के बावजूद अभी भी इन 7 चीजों को नहीं धो रहे लोग, पूरे परिवार को महंगी पड़ेगी ये गलती

By उस्मान | Updated: April 23, 2020 12:45 IST2020-04-23T12:36:49+5:302020-04-23T12:45:32+5:30

Coronavirus precaution and prevention tips in Hindi: लोग अपने हाथों को तो धो रहे हैं लेकिन इन चीजों को धुलना भूल जा रहे हैं

Coronavirus precaution and prevention tips in Hindi: not only hand wash, clean these essential things also important to stop spreading coronavirus | Coronavirus: लाख समझाने के बावजूद अभी भी इन 7 चीजों को नहीं धो रहे लोग, पूरे परिवार को महंगी पड़ेगी ये गलती

Coronavirus: लाख समझाने के बावजूद अभी भी इन 7 चीजों को नहीं धो रहे लोग, पूरे परिवार को महंगी पड़ेगी ये गलती

चीन से महामारी बनकर निकले कोरोना वायरस ने अब तक 26 लाख से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना लिया है और इसकी चपेट में आकर करीब दो लाख लोगों की मौत भी हो गई है। इसका कोई इलाज नहीं है। इससे बचने के तरीका सिर्फ सुरक्षा पर ध्यान देना है। 

दुनियाभर की तमाम सरकारें, विश्व स्वास्थ्य संगठन और तमाम वैज्ञानिक व डॉक्टर इससे बचने के लिए बार-बार हाथ धोने और खुद को संक्रमित लोगों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। लोग हाथ तो धो रहे हैं लेकिन कुछ जरूरी बातों को अनदेखा कर रहे हैं। हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बता रहे हैं, जो हाथ धोने जितनी महत्वपूर्ण हैं। 

जूते-चप्पल
कई अध्ययन और एक्सपर्ट्स इस बात का दावा कर चुके हैं कि कोरोना को घर में घुसने से रोकने के लिए जिस तरह हाथों को साबुन और पानी से बीस सेकंड तक धोना ज़रूरी है, उसी तरह घर में घुसने के बाद जूते-चप्पलों को भी धोना जरूरी है। कोरोना से बचने के लिए अपने जूते-चप्पलों को गर्म पानी से धोएं।

कपड़े
कुछ लोग अभी पूरा बाजार घूमकर आ रहे हैं और अपने कपड़ों धो नहीं रहे हैं। वो अपना पूरा दिन परिवार के साथ उन्ही कपड़ों में बिता रहे हैं। यह गलती करके आप अपने साथ पूरे परिवार को कोरोना का मरीज बना सकते हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना का संक्रमण कई घंटों तक कपड़ों पर चिपका रहता है। इस बीच कपड़ों को छूने वाले लोग भी संक्रमित हो सकते हैं।

दूध की थैली 
कोरोना से बचने के लिए दूध की थैली को सबसे पहले साबुन से साफ करना चाहिए। फैक्ट्री से निकलर घर में पहुंचने तक इसे बहुत से लोगों ने टच किया होता है जिससे कोरोना का संक्रमण आपके घर में घुस सकता है। 

फल-सब्जियां 
फल और सब्जियां जरूरी चीजें हैं और इन्हें लेने के लिए आपको बाहर ही जाना पड़ता है। घर लाने के बाद इन चीजों को अच्छी तरह से धोएं। उन्हें लेने से पहले और बाद में अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं। फिर, फलों और सब्जियों को अच्छी तरह से साफ पानी से धोएं, खासकर यदि आप उन्हें कच्चा खाते हैं।

दूध लाने के बर्तन 
कुछ लोग डेयरी पर दूध लेने जाते हैं वहां टोकन का इस्तेमाल करना होता है। जाहिर है उस टोकन और दूध की मशीन को हजारों लोगों ने छुआ होता है। इसलिए घर आकर हाथ धोने के बाद दूध के बर्तन को अच्छी तरह धोना चाहिए। 

खाने के पैकेट्स
अगर आप बाजार से कुछ ऐसी चीज ला रहे हैं जो किसी पॉलिथीन, प्लास्टिक, मोटे गत्ते के पैकेट में है, तो आप इन पैकेट्स को साबुन और पानी से धो सकते हैं। ऐसा करने से आपकी चीज को नुकसान नहीं होगा। 

सब्जी का थैला
अगर आप सामान खरीदने के लिए अपना थैला बाजार ले जा रहे हैं, तो घर आने के बाद आपको चीजों को अलग करके सबसे पहले थैले को साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए। उसके बाद सभी चीजों को धोएं। 

देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 21,393, मरने वालों की संख्या 681

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोविड-19 के मामले बृहस्पतिवार को बढ़कर 21,393 हो गए और मरने वालों की संख्या 681 हो गई। उसने बताया कि देश में अब 16,454 लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं 4,257 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई और एक अपने देश लौट गया। वहीं कुल मामलों में 77 विदेशी नागरिक हैं।

मंत्रालय ने बताया कि बुधवार शाम से वायरस से संक्रमित 29 लोगों की जान गई, जिसमें से 18 महाराष्ट्र, आठ गुजरात, दो राजस्थान और दिल्ली का एक मामला है। इन मारे गए 681 लोगों में से अब तक सबसे अधिक 269 मौतें महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद, गुजरात में 103 मध्य प्रदेश में 83, दिल्ली में 48, राजस्थान में 27, आंध्र प्रदेश में 24 और तेलंगाना में 23 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में मृतक संख्या 21 और तमिलनाडु में 18 , कर्नाटक में 17, पंजाब में 16 और पश्चिम बंगाल में 15 है।

English summary :
Many studies and experts have claimed that to prevent coronavirus, as it is necessary to wash hands with soap and water for twenty seconds, it is necessary to wash shoes and footwear after entering the house. is. To avoid corona, wash your footwear with warm water.


Web Title: Coronavirus precaution and prevention tips in Hindi: not only hand wash, clean these essential things also important to stop spreading coronavirus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे