लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: WHO भी नहीं रोक पा रहा कोरोना वायरस का कहर, अब तक 2345 लोगों की मौत

By उस्मान | Updated: February 22, 2020 09:32 IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एधानोम घेब्रेयेसस ने चेतावनी दी कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की संभावनाएं कम होती जा रही हैं।

Open in App

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एधानोम घेब्रेयेसस ने चेतावनी दी कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की संभावनाएं कम होती जा रही हैं। उन्होंने जिनेवा में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अवसर कम होते जा रहे हैं। इसीलिए हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तेजी से कदम उठाने का आह्वान किया है। इनमें वित्तपोषण भी शामिल है।  

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने हुबेई प्रांत में लगभग 109 लोगों की मौत की सूचना दी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस वायरस से अब तक 2,345 लोगों की मौत हो गई है और 76,288 लोग प्रभावित हैं। 

इटली में कोरोना वायरस से पहली मौतइटली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए देश के 78 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। इटली के स्वास्थ्य मंत्री रोबर्तो स्पेरैंजा ने शुक्रवार को बताया कि यह व्यक्ति करीब दस दिनों से उत्तरी वेनेतो क्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती था और कोरोना वायरस से देश में यह पहली मौत हुई है । कोरोना वायरस के नये मामले सामने आने के बाद उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र में दस शहरों में सभी सार्वजनिक स्थानों को बंद किया गया है और खेल प्रतियोगिताएं तथा धार्मिक सभाएं रद्द कर दी गई हैं।  

ईरान में 13 नये कोरोना वायरस के मामलों में से दो और की मौतईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के 13 नये मामले सामने आए हैं और इन संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानुश जहानपोर ने ट्वीट कर कहा, 13 नये मामलों की पुष्टि हुई है। दुर्भाग्य से इनमें से दो की मौत हो गयी है। अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस का पहला मामला ईरान में बुधवार को आया और जब अधिकारियों ने यह बताया कि शिया समुदाय के पवित्र शहर कोम में दो बुजुर्गों की इससे मौत हो गयी है तो यह इस बीमारी से पश्चिम एशिया में हुई मौत का यह पहला पुष्ट मामला था।

उन्होंने बताया, 'संक्रमण के अधिकतर मामले अब तक या तो कोम में है अथवा उन प्रांतों में है जहां कोम से लोग हाल के दिनों में आये हैं।' अधिकारी ने हालांकि इस्लामिक रिपब्लिक में वायरस से फैली इस बीमारी के स्रोत के बारे में कुछ नहीं बताया है।

सरकार के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से मरने वाले पहले दो व्यक्ति ईरान से बाहर नहीं गये थे । इन मौतों की घोषणा के बाद इराक ने गुरुवार को ईरान से आने और वहां जाने पर रोक लगा दी है । स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि ईरान के लोगों का अगले आदेश तक इराक में प्रवेश निषेध कर दिया गया है । कुवैत एयरवेज ने भी ईरान के लिए अपनी सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

टॅग्स :कोरोना वायरसवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनचीनवुहान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

कारोबारPM Modi in Bhutan: पीएम मोदी की भूटान यात्रा का चीन पहलू 

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत