Coronavirus: चीन के बाद इन 2 देशों में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस, मरने वालों की संख्या 2592 हुई

By उस्मान | Updated: February 24, 2020 09:15 IST2020-02-24T09:15:10+5:302020-02-24T09:15:10+5:30

चीन के बाद इन देशों में मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है

Coronavirus outbreak latest update : COVID-10 death toll, Japan Diamond princess cruise news, live updates of coronavirus | Coronavirus: चीन के बाद इन 2 देशों में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस, मरने वालों की संख्या 2592 हुई

कोरोना वायरस

चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से 150 और लोगों की मौत होने के बाद इस घातक वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर सोमवार को 2,592 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि 150 में से 149 लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है, जहां इस वायरस का सबसे अधिक प्रकोप है। आयोग ने 409 नए मामलों के सामने आने की पुष्टि भी की, जिनमें से अधिकतर हुबेई प्रांत में हैं।

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 78 हजार से अधिक मामले
चीन से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अबतक 78,000 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बीमारी का नाम 'कोविड-19' रखा है। हर देश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वायरस से संक्रमण और मौत के मामले इस प्रकार हैं : चीन : 76,936 मामले, 2,442 लोगों की मौत। जापान : 769 मामले, तीन लोगों की मौत। दक्षिण कोरिया : 556 मामले, 5 की मौत. 

सिंगापुर : 89 मामले, इटली : 79 मामले, हांगकांग : 69 मामले, दो मौतें, मकाऊ : 10 मामले, दो मौतें अमेरिका : 35 मामले, चीन में एक अमेरिकी नागरिक की मौत थाइलैंड : 35 मामले ईरान : 28 मामले, 6 की मौत ताइवान : 26 मामले, एक मौत आस्ट्रेलिया : 23 मामले मलेशिया : 22 मामले वियतनाम : 16 मामले जर्मनी : 16 मामले फ्रांस : 12 मामले, एक की मौत 

संयुक्त अरब अमीरात : 11 मामले ब्रिटेन : 9 मामले कनाडा : 9 मामले फिलीपींस : 3 मामले, एक मौत भारत : 3 मामले रूस और स्पेन में संक्रमण के दो-दो मामलों के अलावा लेबनान, इजरायल, बेल्जियम, नेपाल, श्रीलंका, स्वीडन, कंबोडिया, फिनलैंड और मिस्र में एक-एक मामला।  

इटली में कोरोना वायरस से तीसरी मौत
इटली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कैंसर से पीड़ित एक बुजुर्ग महिला की यहां के अस्पताल में मौत हो गई। यह महिला नये कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी। इटली में इस महामारी से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। इसके पहले लोम्बार्डी में छोटे से शहर कोडोग्नो के पास शनिवार को 77 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी। इससे एक दिन पहले वेनेतो में वायरस से 78 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। 

इटली के नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने बताया कि कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या अब तक बढ़कर 152 हो गई है। उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र के स्वास्थ्य प्रमुख ग्यूलिओ गैलेरा ने कहा कि वह कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुई थी। उसकी जांच की गई थी और उसकी जांच पॉजिटिव पाई गई थी।

दक्षिण कोरिया ने कोरोना वायरस अलर्ट स्तर को बढ़ाकर ‘उच्चतम’ किया 
दक्षिण कोरिया कोरोना वायरस पर अपने अलर्ट के स्तर को बढ़ाकर “उच्चतम” कर रहा है। राष्ट्रपति मून जेई-इन ने संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि होने के मद्देनजर रविवार को यह बात कही। मून ने वायरस को लेकर हुई सरकारी बैठक के बाद कहा, “कोविड-19 घटना में एक गंभीर मोड़ आ गया है।” उन्होंने कहा, “सरकार अलर्ट का स्तर बढ़ा कर उच्चतम स्तर पर कर रही है।”  

 जापान में खड़े डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज पर सवार तीसरे यात्री की मौत
जापान में पृथक खड़े किए गए डायमंड प्रिंसेस क्रूज जहाज पर सवार तीसरे यात्री की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। एक बयान में कहा गया है कि मंत्रालय ने मृतक की पहचान करीब 80 वर्षीय जापानी व्यक्ति के रूप में की। मंत्रालय ने बताया कि जहाज पर संक्रमण के 57 और मामले सामने आये हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)  

Web Title: Coronavirus outbreak latest update : COVID-10 death toll, Japan Diamond princess cruise news, live updates of coronavirus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे