भारत में कोरोना वायरस की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या 117 हो गई है। इनमें से 13 मरीज सही हो गए हैं और 102 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से दिल्ली में एक महिला की मौत हुई है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पोर्टेबल हैंडवाश स्टेशन लगवाने का निर्देश दिया है।
केजरीवाल ने कहा, 'सभी एमसीडी कमिशनर और एसडीएम को यह आदेश दिए गए हैं कि वो सभी सार्वजनिक स्थानों पर बड़े स्तर पर साबुन और पानी (मोबाइल वॉश बेसिन) की व्यवस्था कराएं। इससे लोगों को समय-समय पर अपने हाथ धो सकेंगे। इसके लिए सभी कमिश्नर को टार्गेट दिए जाएंगे कि उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में कितने मोबाइल वॉश बेसिन की व्यवस्था करनी है'।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोबाइल वॉश बेसिन के अलावा जहां-जहां संभव है उन इमारतों और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों के पास हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी ताकि आने-जाने वाले लोग उसका इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है लेकिन इसमें जनता का सहयोग बहुत जरूरी है।
केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि भीड़ न जुटाएं। उन्होंने कहा कि शादी समारोहों को छोड़कर 50 से ज्यादा लोगों की भीड़ वाले कार्यक्रमों को मंजूरी नहीं दी जाएगी। उन्होंने अपने बयान में जोड़ते हुए कहा कि हो सके तो शादी समारोहों को भी टाल दें।
इससे पहले सीएम ने कहा था कि वायरस से बचाव के लिए सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉलों समेत सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमणरहित बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली सरकार कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर चुकी है। कोरोना वायरस के संदर्भ में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के खाली फ्लैटों का पृथक केंद्रों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
वहीं, दिल्ली सरकार ने डीटीसी, क्लस्टर बसों, मेट्रो, अस्पतालों की प्रतिदिन सफाई करने का आदेश पहले ही दे दिया था। नियोक्ताओं से अपील की गई थी कि वे पृथक रखे गए लोगों को सवैतनिक अवकाश दें ताकि उनकी आजीविका प्रभावित नहीं हो। दिल्ली के लोगों से अपील की गई है कि यदि आपके पड़ोस में कोई व्यक्ति पिछले 14 दिन में विदेश से लौटा है तो कृपया सरकार को सूचित करें।
चीन के घातक कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 6,518 लोगों की मौत हो गई है। इससे अब तक 169,652 लोग प्रभावित हुए हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इससे चीन में सबसे ज्यादा 3,213 मौत हुईं। इसके बाद 1,809 और ईरान में 724 लोगों की जान गई। कोरोना वायरस की वजह से भारत में भी दो लोगों की मौत हुई है और यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 110 हो गई है।