Coronavirus in India : भारत में कोरोना वायरस से तीसरी मौत, मुंबई में 64 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ा, अब तक 3 मौत
By उस्मान | Updated: March 17, 2020 11:09 IST2020-03-17T11:09:02+5:302020-03-17T11:09:02+5:30
भारत में कोरोना वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है और संक्रमित मामलों की संख्या 129 पहुंच गई है

Coronavirus in India : भारत में कोरोना वायरस से तीसरी मौत, मुंबई में 64 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ा, अब तक 3 मौत
कोरोना वायरस की वजह से मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल में एक 64 साल के मरीज की मौत हो गई है। चीन के इस घातक वायरस से देश में मरने वालों की कुल संख्या तीन हो गई है। इससे पहले राजधानी दिल्ली में 78 वर्षीय महिला की और एक मौत कर्नाटक में हुई थी।
देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 129 पहुंच गई है। इसमें 22 विदेशी और दिल्ली तथा कर्नाटक में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले दो लोग शामिल हैं। दिल्ली में अब तक इसके सात मामले सामने आए हैं और उत्तर प्रदेश में एक विदेशी नागरिक समेत 13 लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं।
Maharashtra: A 64-year-old COVID-19 patient passes away at Mumbai's Kasturba hospital pic.twitter.com/E1X8Dj78n0
— ANI (@ANI) March 17, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के तीन विदेशी नागरिकों सहित 39, कर्नाटक में आठ, लद्दाख में चार, जम्मू-कश्मीर में तीन और तेलंगाना में चार मरीज हैं। वहीं राजस्थान में दो विदेशी नागरिकों सहित कुल चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है।
ओडिशा में भी सोमवार को कोविड-19 का पहला मामला आया था। इसके अलावा हरियाणा में सभी 14 संक्रमित लोग विदेशी हैं और उत्तराखंड में भी एक मामला सामने आया है। केरल में दो विदेशी नागरिक सहित 24 लोग वायरस से संक्रमित हैं। इसमें पिछले महीने इससे ठीक हो चुके तीन लोग भी शामिल हैं।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार केरल के तीन मरीजों सहित कुल 13 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमित 125 लोगों के सम्पर्क में आए 52,000 से अधिक लोगों की पहचान हो चुकी है। वे किस-किससे तथा कहां मिले इसका पता लगाया जा रहा है और उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित कर चुका है।