लाइव न्यूज़ :

Coronavirus : एक लड़की विदेश से लौटी, अगले दिन आ गया डॉक्टर का फोन, फिर क्या हुआ यह चौंका देने वाला था

By उस्मान | Updated: March 17, 2020 15:30 IST

जानिये क्या हुआ, जब एक लड़की विदेश से लौटी और अगले दिन उसे डॉक्टर का फोन आ गया

Open in App

कोरोना वायरस से भारत में अब तीन लोगों की मौत हो गई है और संक्रमित मामलों की संख्या 129 पहुंच गई है, यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। दुर्भाग्यवश कोरोना का कोई इलाज नहीं है लेकिन इससे बचाव संभव है। कोरोना के लक्षणों में सिरदर्द, सांस में तकलीफ, छींक आना, खांसी और बुखार शामिल हैं। 

डॉक्टर और सरकार बार-बार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि जिन लोगों को ऐसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, उन्हें तुरंत जांच के लिए आना चाहिए। इसके अलावा हाल ही में विदेश से यात्रा करके वापस लौटे लोगों से भी जांच कराने की अपील की जा रही है। 

कोरोना वायरस के लक्षणों और जांच को लेकर हम आपके लिए एक सच्ची स्टोरी लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आपको कोरोना के प्रति जागरूक होने और दूसरे लोगों में जागरूकता फैलाने में मदद मिल सकती है। 

मैंने 5 से 8 मार्च के बीच न्यू यॉर्क की यात्रा की और 9 मार्च को वापस मुंबई लौटे। यहां हवाई अड्डे पर हेल्थ चेकअप के दौरान बुखार की जांच की गई। सभी यात्रियों की जांच हुई। इसके बाद 10 मार्च को होली थी। 11 मार्च की सुबह मुझे डॉक्टर रीना का फोन आया। उन्होंने मुझे कहा कि मैं डॉक्टर रीना बोल रही हूं और कहा कि आप हाल ही यात्रा से लौटी हैं और हमारे पास आपकी पूरी डिटेल है। हम यह जानना चाहते हैं कि क्या आपको सर्दी, खांसी और बुखार जैसे कोई लक्षण तो नहीं हैं? 

उस दिन इत्तेफाक से मुझे गले में खराश महसूस हो रही थी और मैंने उन्हें बताया। उन्होंने कहा कि आपको जांच के लिए कस्तूरबा अस्पताल आना होगा। मैं 11.30 के आसपास अस्पताल पहुंच गई। मैंने हेल्प डेस्क पर पता किया कि मुझे जांच के लिए कहां जाना होगा? उनका व्यवहार बहुत बुरा था और उन्होंने सही तरह नहीं बताया कि मुझे कहां जांच करानी है। वहीं पास में एक पुलिसकर्मी खड़ा था और उन्होंने मुझसे पूरी जानकारी ली और बताया कि मुझे कहां जांच करानी है। 

मैं वहां पहुंची तो पहले से वहां लगभग दस व्यक्ति लाइन में खड़े हुए थे और सभी शांत दिखाई दे रहे थे। वहां डॉक्टर ने मुझसे यात्रा, लक्षण, उम्र आदि की पूरी जानकारी ली। उन्होंने मुझे एक पर्ची दी और कंप्यूटर पर बैठे एक व्यक्ति को देने को कहा। उसने मुझसे पूरी डिटेल्स ली और मेरा एक कार्ड बना दिया और मुझे एडमिट होने के लिए कहा। उसने कहा कि मेरा एक टेस्ट होगा जिसमें 24 घंटे का समय लगेगा और रिपोर्ट आने के बाद ही छुट्टी मिलेगी। एक वार्ड बॉय ने मुझे वार्ड नंबर 9 में जाने को कहा, जहां कुछ लोग अपनी जांच करा रहे थे। 

वार्ड में घुसते ही मैंने नोटिस किया कि वार्ड एकदम साफ-सुथरा था। बिस्तर पुराने थे लेकिन साफ थे। वहां लगभग 30 बिस्तर थे और वहां सिर्फ तीन से चार लोग थे। दूसरा मैंने देखा कि वहां बाथरूम भी बहुत ज्यादा साफ थे। इसके बाद मैंने अपने पति को फोन करके खाने-पीने की चीजें लेने को कहा। वो सामान लेकर आ गया लेकिन उसे अंदर नहीं आने दिया जा रहा था। लेकिन उसने एक वार्ड बॉय के जरिये मुझे खाना भेज दिया। 

आधे घंटे बाद एक डॉक्टर आया जोकि पूरी तरह कवर था और उसने कहा कि तुम्हारा स्वैब टेस्ट लिया जाएगा। लेकिन रिपोर्कट का आएगी यह नहीं बताया। कोई कह रहा था कि शाम को सात बजे होगा और किसी ने कहा कि अगले दिन शाम को। हमें समझ नहीं आ रहा था कि क्या चल रहा है। उस समय मेरे दिमाग में आया कि अगर मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया, तो क्या होगा? रात 11 बजे के आसपास मुझे रिपोर्ट मिली जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उस रिपोर्ट में कुछ दवाएं भी लिखी थी। 

मेरी सब लोगों को सलाह है कि अगर आप जांच के लिए जाते हैं, तो आपको दो बातों का ध्यान रखना चाहिए। पहला, अगर आपको किसी तरह के लक्षण नहीं है, तो आपको जांच कराने की जरूरत नहीं है, दूसरा अगर आपको लक्षण है, तो आपको पूरी तैयारी के साथ अस्पताल जाना चाहिए क्योंकि आपको एडमिट होना पड़ सकता है। अपने साथ पानी की बोतल, सैनिटाजर, शीट्स और सभी जरूरत का सामान लेकर जाएं।   

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटमुंबईचीन
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत