Coronavirus : बिना लक्षणों के भी फैल रहा है कोरोना वायरस, डॉक्टर हुए परेशान
By उस्मान | Updated: March 16, 2020 13:53 IST2020-03-16T13:53:46+5:302020-03-16T13:53:46+5:30
पिछले दिनों कुछ ऐसे मामले सामने आये हैं जिनमें वायरस बिना लक्षणों के भी फैल रहा है

Coronavirus : बिना लक्षणों के भी फैल रहा है कोरोना वायरस, डॉक्टर हुए परेशान
कोरोना वायरस आमतौर पर एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है जिसमें खुली हवा में खांसने तथा छींकने से, नजदीकी व्यक्तिगत संपर्क जैसे कि छूने या हाथ मिलाने से, किसी संक्रमित वस्तु या सतह को छूने के बाद बिना हाथ धोए अपने नाक, मुंह और आंखों को छूने से। इस बीच यह भी खबरें आ रही हैं कि मौत का यह वायरस बिना लक्षणों के भी फैल रहा है।
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस पर अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि कोरोना वायरस मुख्य रूप से उन लोगों द्वारा फैलता है, जिनमें पहले से ही इसके लक्षण दिख रहे हैं, जैसे कि बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई।
अधिकारियों ने कहा है कि अगर यह ऐसे ही फैलता है, तो यह अच्छी खबर है, क्योंकि स्पष्ट रूप से बीमार लोगों को पहचान करके उन्हें अलग किया जा सकता है, जिससे प्रकोप को नियंत्रित करना आसान हो सकता है लेकिन अगर यह बिना लक्षणों के भी फैल रहा है, तो बड़े संकट का सामना करना पड़ सकता है।
हाल ही में लगभग 82 ऐसे मामले सामने आये हैं जिनमें कोरोना वायरस बिना लक्षणों के फैला है यानी उन मरीजों में खांसी, बुखार जैसे कोई लक्षण नहीं देखे गए। कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि कोरोना के बहुत से मामले ऐसे लोगों से बढ़े हैं जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे।
हालांकि अधिकारीयों का यह भी मानना है कि कोरोना वायरस बिना लक्षणों वाले मरीजों से भी फैल सकता है लेकिन यह वायरस के प्रसार का एक महत्वपूर्ण कारक नहीं है।
इसी हफ्ते एक मार्च को, स्वास्थ्य और मानव सेवा के अमेरिकी सचिव एलेक्स अजार ने बताया था कि बिना लक्षण दिखाई दिए फैलना कोरोना वायरस के प्रसार का "प्रमुख चालक नहीं" है। वास्तव में उन व्यक्तियों पर ध्यान देने की आवश्यकता है जो पीड़ित हैं।
हालांकि स्वास्थ्य अधिकारी इस बात को समझने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वाकई कोरोना वायरस बिना लक्षणों वाले लोगों से दूसरे लोगों में फैल सकता है?
चीन के घातक कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 6,518 लोगों की मौत हो गई है। इससे अब तक 169,652 लोग प्रभावित हुए हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इससे चीन में सबसे ज्यादा 3,213 मौत हुईं।
इसके बाद 1,809 और ईरान में 724 लोगों की जान गई। कोरोना वायरस की वजह से भारत में भी दो लोगों की मौत हुई है और यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या 110 हो गई है।
दुर्भाग्यवश कोरोना वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं है लेकिन डॉक्टर इसका इलाज खोजने में जुटे हैं। यही वजह है कि इससे बचाव जरूरी है।
