COVID new symptoms: कोरोना के 2 नए शुरुआती लक्षण आये सामने, संकेत मिलते ही तुरंत टेस्ट कराएं

By उस्मान | Updated: April 27, 2021 09:39 IST2021-04-27T09:39:54+5:302021-04-27T09:39:54+5:30

अगर आप अचानक थकान महसूस करने लगे हैं, तो सतर्क हो जाएं

Coronavirus new symptoms: medical experts says sudden fatigue with drop in blood platelets also COVID-19 symptom | COVID new symptoms: कोरोना के 2 नए शुरुआती लक्षण आये सामने, संकेत मिलते ही तुरंत टेस्ट कराएं

कोरोना वायरस के लक्षण

Highlightsअगर आप अचानक थकान महसूस करने लगे हैं, तो सतर्क हो जाएंप्लेटलेट्स काउंट कम होना कोरोना का लक्षणलक्षणों को नजरअंदाज न करें

खून में प्लेटलेट्स में अचानक गिरावट होना और अचानक थकान महसूस होना भी कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण हो सकते हैं। ऐसा होने से आपको बुखार और सांस लेने में परेशानी हो सकती है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, अगर नजरअंदाज कर दिया जाए, तो ये शुरुआती लक्षण घातक साबित हो सकते हैं।

बिजनेसइनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, केजीएमयू के श्वसन चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर संतोष कुमार ने कहा, 'हर वायरल संक्रमण में, प्लेटलेट काउंट कम हो जाता है। इसलिए, किसी को थकान को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और खुद की कोरोना जांच करानी चाहिए।' 

राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सा विभाग में संकाय के डॉक्टर विक्रम सिंह ने कहा, 'अत्यधिक थकान और कमजोर वायरल बुखार के लक्षणों में से हैं। कोरोना भी एक प्रकार का वायरल है, जिससे यह दोनों लक्षण हो सकते हैं। 

उन्होंने कहा कि एक सामान्य व्यक्ति में प्लेटलेट काउंट 1.5 लाख से 4.5 लाख प्रति लीटर रक्त के बीच होता है, लेकिन कुछ मामलों में, यह देखा गया है कि प्लेटलेट काउंट 75,000 से 85,000 प्रति लीटर तक पहुंच गया है। 

प्लेटलेट काउंट कम होना को अक्सर डेंगू या अन्य बीमारियों से जोड़कर देखा जाता है लेकिन डॉक्टर सुझाव देते हैं कि अगर कोई व्यक्ति थका हुआ और बेहद कमजोर महसूस कर रहा है, तो उसे कोरोना का टेस्ट करवाना चाहिए।

लखनऊ में चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा कि एक दर्जन से अधिक ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें रोगियों ने अत्यधिक थकान का अनुभव किया लेकिन उन्होंने डॉक्टर से परामर्श नहीं किया। जब उनकी स्थिति खराब हो गई, तो ब्लड टेस्ट में प्लेटलेट काउंट में भारी गिरावट देखी गई।

फ्लू बुखार और कोरोना बुखार के बीच अंतर

जाहिर है कोरोना के लक्षण फ्लू के लक्षणों की तरह हैं। यही वजह है कि लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें कोरोना के लक्षण हैं या फ्लू के। हम आपको बता रहे हैं कि सामान्य बुखार और कोरोना के बुखार में क्या अंतर हैं। इससे आपको समय पर जांच कराने और इलाज में मदद मिल सकती है। 

फ्लू और कोरोना श्वसन वायरस हैं। सार्स-को-2 और इन्फ्लूएंजा फ्लू बड़ी बूंदों के माध्यम से फैलते हैं। कोरोना फ्लू की तुलना में अधिक आसानी से फैलता है और कुछ लोगों में अधिक गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। 

- कोरोना के साथ सांस की तकलीफ आम है लेकिन फ्लू में ऐसा नहीं होता है।

- कोरोना वायरस के विपरीत, गंध या स्वाद की भावना का नुकसान फ्लू के साथ बहुत कम होता है।

- कोरोना रोगियों में सिरदर्द कम प्रचलित हैं, लेकिन वे फ्लू के एक क्लासिक लक्षण हैं।

- बीमार या मिचली महसूस करना कोरोना के मरीजों के साथ अधिक बार होता है और फ्लू के साथ कम होता है।

कोरोना वायरस और फ्लू के सामान्य लक्षण
कोरोना वायरस और फ्लू के सामान्य लक्षणों में बुखार, बहती नाक, थकान, गंध की भावना का नुकसान, गले में खराश, सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ
आदि शामिल हैं। 

कोरोना वायरस और बुखार
बुखार कोरोना का एक सामान्य लक्षण है। हालांकि, हर मरीज में यह लक्षण नहीं हो सकता है। कोरोना के अलावा कई संक्रमण बुखार का कारण बन सकते हैं, लेकिन अगर किसी व्यक्ति को 100.4 ° F (38 ° C) या उससे ऊपर का बुखार है, तो उन्हें घर पर रहना चाहिए और चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि बुखार कोरोना का प्रारंभिक लक्षण हो सकता है।

Web Title: Coronavirus new symptoms: medical experts says sudden fatigue with drop in blood platelets also COVID-19 symptom

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे