Patanjali's Covid-19 medicine Coronil: कोरोना को कैसे खत्म करती है पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल', जानिये कीमत, डोज, कहां और कब मिलेगी

By उस्मान | Updated: June 23, 2020 14:44 IST2020-06-23T14:44:23+5:302020-06-23T14:44:23+5:30

Patanjali's Covid-19 medicine Coronil : कोरोनिल कोरोना वायरस के इलाज के लिए पहली आयुर्वेदिक दवा है

Coronavirus medicine: Baba Ramdev Patanjali launched Covid-19 medicine Coronil, know what is Coronil, price, dose, availability, mobile app and other information in Hindi | Patanjali's Covid-19 medicine Coronil: कोरोना को कैसे खत्म करती है पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल', जानिये कीमत, डोज, कहां और कब मिलेगी

पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल'

महामारी कोरोना वायरस का इलाज खोजने में दुनियाभर के वैज्ञानिक जुटे हैं। इस प्रयास के बीच योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने कोरोना वायरस के इलाज के लिए अपनी दवा कोरोनिल (Coronil) लॉन्च की है। कोरोना वायरस के इलाज के लिए पहली साक्ष्य-आधारित आयुर्वेदिक दवा है। 

कोरोनिल क्या है (What is Coronil)

कोरोनिल कोरोना वायरस संक्रामक के लिए पहली साक्ष्य-आधारित आयुर्वेदिक दवा है। इस दवा को पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (जयपुर) ने मिलकर बनाया है। पतंजलि के लगभग 500 वैज्ञानिकों ने कोरोनो वायरस की इस दवा को बनाने पर काम किया है।

Patanjali launches Ayurvedic cure for coronavirus infection

कोरोनिल एक ऐसी दवा है जिसे एक अध्ययन के बाद तैयार किया गया है। इस दवा का परीक्षण दिल्ली, अहमदाबाद, मेरठ, और अन्य शहरों सहित पूरे भारत में कोरोना रोगियों पर किया गया था।

कोरोनिल दवा के परिणामों की बात करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि क्लिनिकल परीक्षण के दौरान, केवल 3 दिनों में कोरोना के 69 प्रतिशत रोगियों में निगेटिव रिजल्ट सामने आया है और केवल 7 दिनों में 100 प्रतिशत रोगी पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं। 

कोरोनिल दवा का क्लिनिकल ट्रायल क्लिनिकल ट्रायल रजिस्ट्री- इंडिया (CTRI) से अनुमोदन के बाद आयोजित किया गया था। यह कोरोना वायरस का पहला आयुर्वेदिक उपचार है। क्लिनिकल परीक्षण के दौरान ऐसे 35 प्रतिशत कोरोना रोगियों के रिजल्ट निगेटिव नहीं आये थे, जिन्हें कोरोनिल नहीं दी गई थी।

Coronavirus treatment: Ramdev

मृत्यु दर प्रतिशत शून्य

स्वामी रामदेव ने बताया कि कोरोनिल के परीक्षणों के दौरान केवल 7 दिनों में 100 प्रतिशत रोगियों में 0 प्रतिशत मृत्यु दर देखी गई। रामदेव ने कहा कि कोरोनिल दवा कोरोना को 3-7 दिनों में  न केवल नियंत्रण कर सकती है बल्कि कोरोना के मरीज को ठीक भी कर सकती है। दवा को गिलोय, अश्वगंधा, तुसली, और विभिन्न अन्य खनिजों और घटकों सहित आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से तैयार किया गया है।

कोरोनिल कैसे काम करती है (How does Coronil work)

द कोरोनिल किट (The Coronil kit) में तीन दवाएं हैं जिनमें 2 टैबलेट के रूप में और एक तरल है। कोरोनिल शरीर की श्वसन प्रणाली पर काम करता है क्योंकि कोरोनो वायरस श्वसन प्रणाली को प्रभावित करता है जिसके कारण इसके मरीज सांस लेने की क्षमता खो देते हैं जिससे मृत्यु हो जाती है। कोरोनिल में आयुर्वेदिक तत्व शरीर की आंतरिक प्रतिरक्षा में सुधार करते हैं और बुखार, खांसी, सर्दी सहित अन्य कोरोना लक्षणों से लड़ते हैं।

Coronil, Swasari Vati: Patanjali ayurvedic medicine to cure COVID-19 price dosage | Business News – India TV

कोरोना के मरीज को कोरोनिल की कितनी खुराक चाहिए (Coronil dosage)

कोरोनिल में जो तीन दवाओं में  एंडू ऑयल (Andu Oil) है, जिसे नाक में (3-5 बूंदों) डालना है। अन्य दो प्रकार की गोलियों में 3 गोलियां हैं जिन्हें दिन में तीन बार खाना है।

कोरोनिल दवा की कीमत (Coronil price)

 बताया जा रहा है कि कोरोनिल या 'कोरोनिल किट' की कीमत 545 रुपये रखी गई है।

कहां और कब मिलेगी कोरोनिल दवा (Coronil availability)

कोरोनिल शुरू में एक सप्ताह के भीतर देश के पतंजलि स्टोरों पर उपलब्ध हो जाएगी।

कोरोनिल ऑर्डर करने के लिए 'ऑर्डर मी' ऐप ('Order me' app for ordering Coronil)

स्वामी रामदेव ने जानकारी दी है कि अगले सोमवार (29 जून) को कोरोनिल को ऑर्डर करने के लिए एक ऐप लॉन्च किया जाएगा।

Web Title: Coronavirus medicine: Baba Ramdev Patanjali launched Covid-19 medicine Coronil, know what is Coronil, price, dose, availability, mobile app and other information in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे