जापान में समुद्र तट पर 2 हफ्ते से खड़े जहाज में रोजाना 30 लोगों में फैल रहा है कोरोना वायरस, 3711 में से 454 संक्रमित

By उस्मान | Updated: February 17, 2020 17:27 IST2020-02-17T17:27:21+5:302020-02-17T17:27:21+5:30

जहाज में यात्रियों को पांच फरवरी से उनके क्वार्टरों में ही बंद रहने को कहा गया है।

coronavirus live update: Diamond Princess Cruise Ship news, Coronavirus Cases On Japan Cruise | जापान में समुद्र तट पर 2 हफ्ते से खड़े जहाज में रोजाना 30 लोगों में फैल रहा है कोरोना वायरस, 3711 में से 454 संक्रमित

जापान में समुद्र तट पर 2 हफ्ते से खड़े जहाज में रोजाना 30 लोगों में फैल रहा है कोरोना वायरस, 3711 में से 454 संक्रमित

जापान के समुद्र तटीय क्षेत्र के पास एक क्रूज जहाज पर 99 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। जापानी मीडिया ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के नये आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। इसके अनुसार डायमंड प्रिंसेस नामक इस जहाज पर अब कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 454 हो गयी है। 

हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने अभी इन खबरों की पुष्टि नहीं की है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि इस आंकड़े में वो 14 अमेरिकी नागरिक शामिल हैं या नहीं जो कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रस्त पाये गये थे और जिन्हें मरीजों को निकाल कर ले जाने वाले विमान में जाने की इजाजत दे दी गयी थी। 

तोक्यो के पास याकोहामा में खड़ा जहाज डायमंड प्रिंसेस चीन के बाहर कोरोना वायरस के मामलों का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। जहाज में यात्रियों को पांच फरवरी से उनके क्वार्टरों में ही बंद रहने को कहा गया है। उन्हें केवल कुछ समय के लिए मास्क लगाकर डेक पर जाने की इजाजत है। 

वहीं, भारत ने भरोसा दिलाया है कि वह जहाज पर मौजूद अपने नागरिकों की सोमवार से शुरू होने वाली अंतिम जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर उनकी स्वदेश वापसी के लिए हर संभव सहायता मुहैया करेगा। जापान के तट पर इस महीने की शुरूआत से पृथक खड़े डायमंड प्रिंसेस नामक जहाज पर कुल 3,711 लोग सवार हैं। इनमें चालक दल के 132 सदस्यों और 6 यात्रियों सहित कुल 138 भारतीय हैं।

भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'पिछले दो दिनों में डायमंड प्रिंसेस पर कोरोना वायरस से संक्रमण के 137 मामले सामने आए हैं जिनमें दो भारतीय भी शामिल हैं और उन्हें इलाज के लिए तट पर मौजूद चिकित्सा केंद्र ले जाया गया है। पहले से संक्रमित चालक दल के तीन भारतीय सदस्य का इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। अब उन्हें बुखार या दर्द नहीं है।'  

भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा, 'जहाज पर 17 फरवरी से कोरोना वायरस के संक्रमण की अंतिम जांच की जाएगी और यह अगले कई दिनों तक जारी रहेगा।' 

दूतावास ने कहा, 'उम्मीद है कि बहादुरी से स्थिति का सामना कर रहे भारतीय नागरिक परीक्षण में संक्रमण से मुक्त पाए जाएंगे और उन्हें स्वदेश जाने की अनुमति मिलेगी। तोक्यो स्थित भारतीय दूतावास सभी संभव मदद मुहैया कराने के लिए तैयार है।' 

दूतावास ने शनिवार को बताया था कि कोरोना वायरस से संक्रमित तीन लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। दूतावास ने बताया कि पृथक केंद्र में रहने की अवधि समाप्त होने पर भारतीयों को जहाज से यथाशीघ्र उतारने और उनके कल्याण के लिए जापान सरकार और जहाज प्रबंधन से चर्चा की जा रही है। 

उल्लेखनीय है कि जहाज से हांगकांग उतरे एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद क्रूज जहाज को पृथक रखा गया है। भारतीय दूतावास ने जहाज पर मौजूद भारतीयों को ई-मेल के जरिये भरोसा दिलाया है कि उनकी हरसंभव मदद की जाएगी। 

फेसबुक पेज के जरिये दूतावास ने जापान सरकार के दिशानिर्देश का अनुपालन करने का भी अनुरोध किया है। जापान सरकार ने गुरुवार को घोषणा की थी कि जहाज पर मौजूद 80 साल से अधिक उम्र के यात्री, जो कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है, उन्हें वहां से निकलने की अनुमति दी जाएगी। 

हालांकि, शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया कि इस श्रेणी में कोई भी भारतीय नहीं है। गौरतलब है कि रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक अबतक कोरोना वायरस से 1700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 68,500 लोग संक्रमित हैं। 

Web Title: coronavirus live update: Diamond Princess Cruise Ship news, Coronavirus Cases On Japan Cruise

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे