लाइव न्यूज़ :

COVID-19: भारत में दोबारा कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के 5 कारण

By उस्मान | Updated: March 18, 2021 11:52 IST

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को दूसरी लहर माना जा रहा है और पीएम मोदी ने सख्ती से निपटने की अपील की है

Open in App
ठळक मुद्देपिछले सौ दिनों में सबसे ज्यादा मामले आये सामनेमहाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं ज्यादा मामलेलोगों की लापरवाही बन रही है बड़ा कारण

भारत में कोरोना वायरस की 'दूसरी लहर' शुरू हो गई है। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसकी वजह से नागपुर में लॉकडाउन लगाया गया है। बृहस्पतिवार को पिछले 102 दिनों बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं।

दैनिक मामलों के तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए तीव्र एवं निर्णायक कदम उठाने का आह्वान किया। 

100 दिनों से अधिक दिनों में सबसे ज्यादा मामले

भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए जो 100 से अधिक दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,14,74,605 पर पहुंच गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 2,52,364 पर पहुंच गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.20 प्रतिशत है। 

मरने वालों की संख्या 1,59,216  हुई

आंकड़ों के अनुसार, 172 और कोविड-19 से लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,59,216 हो गई है। एक दिन में कोरोना वायरस के 35,871 मामले 102 दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। छह दिसंबर को संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आए थे। 

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत

अभी तक देश में इस वैश्विक महामारी से 1,59,216 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 53,080, तमिलनाडु में 12,564, कर्नाटक में 12,407, दिल्ली में 10,948, पश्चिम बंगाल में 10,298, उत्तर प्रदेश में 8,751 और आंध्र प्रदेश में 7,186 लोगों की मौत हुई। 

कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण

कोरोना वायरस के मामले बढ़ना कोई आश्चर्यजनक नहीं है। इसके कई कारण हैं. यात्रा पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है और लोग स्वतंत्र रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं। 

ज्यादातर राज्यों में महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों को संक्रमण के लिए अनिवार्य रूप से जांच नहीं की जाती है। इन अन्य राज्यों में जो देखा जा रहा है, वह महाराष्ट्र में बढ़ती संख्या का प्रत्यक्ष परिणाम हो सकता है। 

महाराष्ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव, मुंबई में स्थानीय ट्रेनों को फिर से खोलना भी कोरोना के मामले बढ़ने के प्रमुख कारण हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कोरोना के नए रूप का पहला मामला 18 फरवरी को मिला था। इसके बाद से अमरावती और आसपास के जिलों में मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है। 

अकोला, अमरावती, बुलदाना, यवतमाल और वाशिम। सभी पांच जिलों में पिछले कुछ हफ्तों के दौरान मामलों की संख्या अधिक दर्ज की गई है।

राज्य सरकार के सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंके ने कहा कि उन्हें डर है कि नए रूप का प्रसार नागपुर से औरंगाबाद तक हो सकता है। राज्य के 36 जिलों में से 16 जिलों ने पिछले कुछ हफ्तों में मामलों की संख्या में तेजी देखी गई है।

कोरोना के मामलों के बढ़ने के लिए जिम्मेदार कारणों में से एक है मास्क का उपयोग नहीं करना। लोगों में कोरोना को लेकर पहले की तरह डर नहीं है। अब लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनाहेल्थ टिप्सनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?