भारत में शनिवार को कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए। यह आंकड़ा इस वर्ष एक दिन में सामने आए मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,13,33,728 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या गत 83 दिन में सबसे अधिक है। इससे पहले 20 दिसंबर को 26,624 लोगों के 24 घंटे में संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
अब तक 1,58,446 लोगों की मौतआंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे में 140 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक देश में इस महामारी से 1,58,446 लोगों की जान जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय 2,02,022 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल संक्रमितों का 1.74 प्रतिशत है। वहीं, नए मामलों में बढ़ोतरी की वजह से मरीजों के ठीक होने की दर में भी गिरावट आई है और यह 96.82 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
संक्रमितों में मृत्युदर 1.40 प्रतिशतमंत्रालय के मुताबिक देश में कोविड-19 से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,09,73,260 हो गई है । वहीं, संक्रमितों में मृत्युदर 1.40 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
22,58,39,273 नमूनों की जांचभारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक 22,58,39,273 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 8,40,645 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई थी।
अब तक 2.80 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गयीकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार शाम तक 18.40 लाख खुराकें देने के साथ देश में कोविड-19 टीके की अब तक 2.80 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गयी हैं।
शुक्रवार शाम सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक टीके की अभी तक 2,80,05,817 खुराकें दी गयी हैं। इनमें से 72,84,406 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 72,15,815 कर्मियों को पहली खुराक दी गयी जबकि 41,76,446 स्वास्थ्यकर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे के 9,28,751 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गयी।
जर्मनी में एस्ट्राजेनेका के टीका का इस्तेमाल जारी रहेगा, कुछ देशों ने रोक लगायीस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके लेने के बाद खून का थक्का बनने संबंधी खबरों के बाद यूरोप के कई देशों ने टीके का इस्तेमाल कुछ समय तक रोकने की शुक्रवार को घोषणा की जबकि जर्मनी में टीकाकरण जारी रहेगा। जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री जेंस स्पाह ने कहा कि टीका के संभावित गंभीर दुष्प्रभाव की खबरों को देश ने गंभीरता से लिया है लेकिन देश के टीका नियामक और यूरोपीय मेडिसीन एजेंसी का कहना है कि टीका लेने से खतरनाक खून का थक्का बनने की आशंका बढ़ने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।
एचडीएफसी बैंक ने कर्मचारियों, उनके पारिवारिक सदस्यों के टीकाकरण लागत का वहन करेगाएचडीएफसी बैंक ने शुक्रवार को कहा कि वह अपने एक लाख से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के टीकाकरण कराने की लागत का बोझ वहन करेगा। एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ बैंक के एक लाख से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के टीकाकरण को प्रायोजित किया जायेगा।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)