COVID latest update: दुनिया में एक दिन में सबसे अधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले भारत में, देश में केस बढ़ने के 5 कारण

By उस्मान | Updated: April 22, 2021 16:16 IST2021-04-22T16:09:37+5:302021-04-22T16:16:35+5:30

देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ने के कारण जानिये

coronavirus latest update in India: total cases, total death, new cases in India, covid latest news in Hindi | COVID latest update: दुनिया में एक दिन में सबसे अधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले भारत में, देश में केस बढ़ने के 5 कारण

कोरोना वायरस

Highlightsएक दिन में रिकॉर्ड तीन लाख से अधिक मामलेकोरोना के नए रूप की वजह से बढ़ रहे हैं मामलेएक दिन में पहली बार दो हजार से ज्यादा की मौत

देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,59,30,965 हो गयी। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 3,14,835 मामले आए जबकि 2104 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक इस महामारी की वजह से जान गंवो वालों की संख्या बढ़ कर 1,84,657 हो गई है। 

लगातार 43 वें दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़ी और 22,91,428 हो गयी है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 84.46 प्रतिशत हो गयी है। 

संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 1,34, 54,880 हो गयी है। मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत हो गयी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 21 अप्रैल तक 27,27,05,103 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 16,51,711 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। 

तैयारी का अभाव
फरवरी की शुरुआत में भारत में वायरस नियंत्रण में था। दैनिक मामले मुश्किल से एक दिन में 10,000 से अधिक थे, जो 1.3 बिलियन लोगों के देश के लिए कम माना जाता था। लेकिन तब से लेकर अब तक यह संख्या बीस गुना बढ़ गई है। गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मार्च में कहा था कि देश वायरस के 'एंडगेम' में प्रवेश कर चुका है, लेकिन उस समय तक मामले सामने आने लगे थे। 

भारत में महामारी पर नजर रखने वाले यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में बायोस्टैटिस्टियन भ्रामर मुखर्जी के अनुसार, भारत ने ब्राजील और यूके जैसे देशों से कोई सीख नहीं ली, जहां कोरोना कई स्ट्रेन सामने आए और हालात बिगड़ने लगे।

कोरोना का डबल म्यूटेंट
भारत में पाए गए कोविड के नए संस्करण ने सबसे ज्यादा चिंता पैदा की है। मामले बढ़ने के लिए इसे सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। इस वैरिएंट को B.1.617 के रूप में जाना जाता है और इसमें एक के बजाय दो स्पाइक प्रोटीन होते हैं। इसे पिछले ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। हालांकि वैज्ञानिक अभी भी निश्चित नहीं हैं कि यह कितना खतरनाक है। पहले महाराष्ट्र और अब देश के बाकी हिस्सों में तेजी से फैल रहा है।

स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई
अस्पताल में बेड नहीं मिलना और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी जैसी जरूरी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमी की कई रपटें सामने आ रही हैं। हताश परिजन सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगा रहे हैं। विशेष रूप से ऑक्सीजन की भी भारी कमी बताई जा रही है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल सहित कई मंत्री केंद्र से ऑक्सीजन की कमी की शिकायत कर चुके हैं। इसके अलावा प्रयोगशालाओं में टेस्ट की संख्या बढ़ गई। भारत के सबसे बड़े निजी परीक्षण प्रयोगशालाओं में से एक, थायरोकेर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ए वेलुमनी ने बताया कि यह मांग पिछले साल की तुलना में अब तीन गुना है।

लॉकडाउन ने बहुत जल्दी ढील दी गई
भारत को पिछले साल इसके तेजी से लॉकडाउन के लिए सराहा गया था, लेकिन जल्दी खत्म होने से सरकार की आलोचना हुई है। लॉकडाउन खुलने के बाद जैसे सब सामान्य हो गया जबकि कोरोना खत्म नहीं हुआ था। लोगों ने कोरोना के नियम फॉलो करने बंद कर दिए। नेताओं ने भी चुनावी रैलियां करके इस कमी को पूरा कर दिया। सबने निडर होकर फेस्टिवल मनाए और विशेष रूप से हरिद्वार में विशाल कुंभ मेले का आयोजन किया गया। 

टीकाकरण भी नहीं आया काम
भारत ने बड़े पैमाने पर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया लेकिन यह कोरोना को रोकने में काम नहीं आया। आपूर्ति की कमी के कारण देश में बाधा उत्पन्न हुई है। कोरोना की लाखों डोज खराब हो गई जिस पर कोर्ट ने सरकार की खिंचाई की। इसके अलावा टीका लगवाने भी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। भारत दुनिया में टीकों का सबसे बड़ा उत्पादक है और अब घरेलू उत्पादन के लिए कुछ उत्पादन को हटाने की उम्मीद है, जिससे दुनिया में अन्य जगहों पर कमी हो सकती है।

Web Title: coronavirus latest update in India: total cases, total death, new cases in India, covid latest news in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे