COVID update: एक दिन में 40 हजार से अधिक केस, कई शहरों में लॉकडाउन, रात 9 बजे तक लगेंगे टीके, पढ़े कोरोना का पूरा अपडेट

By उस्मान | Updated: March 20, 2021 15:27 IST2021-03-20T15:27:44+5:302021-03-20T15:27:44+5:30

जानिये भारत में कोरोना वायरस और टीकाकरण का पूरा अपडेट

Coronavirus latest update in India: Coronavirus total cases, death, covid-19 vaccination news update, lockdown news in India in Hindi | COVID update: एक दिन में 40 हजार से अधिक केस, कई शहरों में लॉकडाउन, रात 9 बजे तक लगेंगे टीके, पढ़े कोरोना का पूरा अपडेट

कोरोना वायरस

Highlightsमध्य प्रदेश के कई शहरों में लॉकडाउनइस साल अब तक एक दिन में सबसे अधिक मामलेदिल्ली में देर रात लगेंगे कोरोना के टीके

भारत में कोरोना वायरस फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 40,953 नए मामले सामने आए, जो 111 दिन में सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,15,55,284 पर पहुंच गई है। 

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। कई संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने का भी घोषणा की गई है। दिल्ली में टीकाकरण का टाइम बढ़ा दिया गया है। पढ़िए देश में कोरोना वायरस का अब तक का पूरा अपडेट।

दिल्ली में कोविड-19 के इस साल के सर्वाधिक 716 नए मामले आए
दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 716 नए मामले सामने आए, जो इस साल अब तक आए सबसे अधिक दैनिक मामले हैं, जबकि बीमारी से चार और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। बुलेटिन के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले के 2,924 से बढ़कर 3,165 हो गई और 6.32 लाख लोग अब तक ठीक हो चुके हैं।

कोविड-19: थियेटर और सभागारों पर लगाया गया प्रतिबंध
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने शुक्रवार को थियेटर और सभागारों में आने वाले लोगों की संख्या सिमित रखने का निर्देश दिया है । सरकार ने इनसे कहा है कि 31 मार्च तक ये 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालन करें। शुक्रवार को सरकार की ओर से इसी तरह की जारी एक अधिसूचना में निजी कार्यालयों को भी सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ ही कार्य करने की मंजूरी दी गई है।

पंजाब सरकार ने नयी पाबंदियां लगाई, शैक्षणिक संस्थान बंद
पंजाब में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार से राज्य में व्यापक स्तर पर पाबंदियां लगाने का आदेश दिया है जिसमें सभी शैक्षणिक संस्थानों को इस महीने के अंत तक बंद रखना और सिनेमाघरों तथा मॉल में लोगों की संख्या पर पाबंदियां लगाना शामिल हैं।

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में शनिवार सुबह तक कोविड-19 के संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये हैं और नौ मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

ठाणे में कोविड-19 के 1,949 नए मरीज, आठ लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,949 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,84,317 हो गई है। 

धारावी में मार्च में कोविड-19 के मामले 62 प्रतिशत तक बढ़े
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में मार्च में अब तक कोरोना वायरस के 272 मामले आए हैं जबकि फरवरी में कुल 168 मामले आए थे। इस हिसाब से संक्रमण के मामले 62 प्रतिशत बढ़े हैं। 

मिजोरम में कोविड-19 का एक और मामला आया, संक्रमितों की कुल संख्या 4446 हुई आइजोल, मिजोरम में शनिवार को कोविड-19 का एक और मामला सामने आया। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,446 हो गई है।  

भारत को टीकाकरण की गति बढ़ाने की जरूरत 
भारतीय रिजर्व बैंक के एक लेख में कहा गया है कि देश में कोविड-19 के प्रकोप की दूसरी आने के संकेत के बीच टीकाकरण अभियान को तेजी से बढ़ाने की जरूरत है। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम डी पात्रा और अन्य अधिकारियों द्वारा लिखे गए लेख ‘स्टेट ऑफ इकनॉमी’ में कहा गया है कि टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों से आगे बढ़ चुका है, लेकिन 16 मार्च तक 3.3 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन लग सकी थी और इस प्रक्रिया को तेज करने की जरूरत है।

दिल्ली में 22 मार्च से रात नौ बजे तक टीकाकरण  
राष्ट्रीय राजधानी में टीकाकरण केंद्र 22 मार्च से रात नौ बजे तक संचालित होंगे। आधिकारिक आदेश के अनुसार यह जानकारी सामने आई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश की एक प्रति स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को एक ट्वीट में साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, "कोविड ​​मामलों में अचानक वृद्धि का संज्ञान लेते हुए, दिल्ली सरकार के सभी अस्पताल अपने परिसर में टीकाकरण स्थलों का संचालन कम से कम रात नौ बजे तक करेंगे। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Coronavirus latest update in India: Coronavirus total cases, death, covid-19 vaccination news update, lockdown news in India in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे