COVID-19: देश में कोरोना से 1.54 लाख लोगों की मौत, अब 6 दिन लगेगा टीका, जानें टीकाकरण और टीकों का पूरा अपडेट

By उस्मान | Updated: February 3, 2021 11:38 IST2021-02-03T11:38:36+5:302021-02-03T11:38:36+5:30

कोरोना वायरस की एक वैक्सीन को 91.6 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है

Coronavirus India updates: covid latest news, coronavirus total cases, total deaths in India, vaccination and vaccine full update i Hindi | COVID-19: देश में कोरोना से 1.54 लाख लोगों की मौत, अब 6 दिन लगेगा टीका, जानें टीकाकरण और टीकों का पूरा अपडेट

कोरोना वायरस

Highlightsदिल्ली में अब छह दिन लगेगा कोरोना वायरस का टीकादेश में कोरोना का खतरा थोड़ा कम लेकिन सावधान रहने की सलाहदुनियाभर में चल रहा है 60 से अधिक टीकों पर काम

देश में कोविड-19 के 11,039 नए मामले आए हैं वहीं अब तक 1,04,62,631 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से 110 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,54,596 हो गयी है। देश में 1,04,62,631 लोगों के स्वस्थ होने के कारण कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 97.08 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है।

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,60,057 है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 1.49 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक मंगलवार को 7,21,121 नमूनों की जांच समेत अब तक कुल 19,84,73,178 नमूनों की जांच हो चुकी है।  

दिल्ली के 56.13 फीसदी लोगों में मिली एंटीबॉडी

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जनवरी में किए गए ताजा सीरो सर्वेक्षण में शामिल 56.13 फीसदी लोगों में कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी (प्रतिरक्षी) मिली हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली सामूहिक रोग प्रतिरोधक क्षमता की ओर बढ़ रही है। 

दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिले में सबसे ज्यादा 62.18 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है जबकि उत्तरी दिल्ली में सबसे कम 49.09 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी दर्ज की गई हैं। इसके लिए कुल 28000 नमूने लिए गए। इसके अलावा लोगों को कुछ और महीनों तक मास्क लगाने की भी सलाह दी गई है। 

रूसी टीका तीसरे चरण में 91 फीसदी प्रभावी

इस बीच अच्छी खबर मिली है कि कोविड-19 के रूसी टीके 'स्पूतनिक-5' के तीसरे चरण के परीक्षण में इसकी 91.6 प्रतिशत प्रभाव क्षमता प्रदर्शित हुई है और कोई दुष्प्रभाव भी नजर नहीं आया। 

'द लांसेट' जर्नल में प्रकाशित आंकड़ों के अंतरिम विश्लेषण में यह दावा किया गया है। अध्ययन के ये नतीजे करीब 20,000 प्रतिभागियों से एकत्र किये गये आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित हैं। 

अध्ययन दल में शामिल वैज्ञानिकों ने कहा है कि टीकों के परीक्षण के दौरान प्रतिभागियों पर टीके की खुराक का कोई गंभीर प्रतिकूल प्रभाव नहीं के बराबर देखने को मिला। 

92.6 लाख स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य

सरकार ने 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दौरान केंद्रीय, राज्य और निजी स्वास्थ्य संस्थानों के 92.6 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बताया 92,61,227 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाना है।  

दिल्ली में अब छह दिन चलेगा टीकाकरण कार्यक्रम

दिल्ली में हफ्ते में चार दिन के बजाय अब से छह दिन कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा। दिल्ली में हफ्ते में चार दिन टीका लगाया जाता था और बुधवार, शुक्रवार तथा रविवार को टीकाकरण नहीं होता था। अब हफ्ते में छह दिन टीकाकरण अभियान चलेगा। 

राष्ट्रव्यापी कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिन में बताया कि अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को इस हफ्ते से कोविड-19 का टीका लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।  

64 टीकों का क्लीनिकल परीक्षण जारी

दुनियाभर में अभी कोविड-19 के 64 टीकों का क्लीनिकल परीक्षण चल रहा है, जिसमें 13 टीकों का तीसरे चरण का परीक्षण चल रहा है, जबकि 173 टीके पूर्व-क्लीनिकल विश्लेषण के चरण में हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Coronavirus India updates: covid latest news, coronavirus total cases, total deaths in India, vaccination and vaccine full update i Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे