Covid-19: भारत में कोरोना ने मचाया हाहाकार, 1 दिन में रिकॉर्ड 76,014 नए मामले, अब इन 4 वजहों से तेजी से बढ़ रहे हैं केस

By उस्मान | Updated: August 27, 2020 10:08 IST2020-08-27T10:08:24+5:302020-08-27T10:08:24+5:30

भारत में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ने के कारण : एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोगों की लापरवाही के कारण कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं

Coronavirus in India: record 76,014 new cases in 24 hours in India, total cases, total deaths, 4 reasons why in India spike covid-19 cases fast | Covid-19: भारत में कोरोना ने मचाया हाहाकार, 1 दिन में रिकॉर्ड 76,014 नए मामले, अब इन 4 वजहों से तेजी से बढ़ रहे हैं केस

कोरोना के मामले बढ़ने के कारण

Highlightsदेश में कोरोना के कुल मामले 3304,598 से ज्यादा हो गए हैंकोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 60,543 तक पहुंच गया हैपिछले 11 दिनों में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

भारत में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस के अब तक सबसे ज्यादा मामले 76,014 दर्ज किये गए हैं। महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार यह आंकड़ा 76,000 के निशान को पार कर गया और इस तरह देश में कोरोना के कुल मामले 3304,598 से ज्यादा हो गए हैं। 

इससे पहले भारत में एक दिन में सबसे अधिक (70,488) मामले 22 अगस्त को दर्ज किये गए थे। बुधवार को 1,009 मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 60,543 तक पहुंच गया है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना की वजह से पिछले 11 दिनों में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत  हो गई है।  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 25 अगस्त को 8.2 लाख से अधिक नमूने एकत्र किए गए थे और इससे पहले के दिन 9.2 लाख से अधिक नमूने एकत्र किए गए थे।

वर्ल्ड ओ मीटर के अनुसार, भारत में अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में 3,307,749 लोग आ चुके हैं और 60,629 लोगों की मौत हो गई है। कुल संक्रमितों में से 2,523,443 लोग ठीक हो गए हैं और 723,677 एक्टिव केस हैं जिनमें 8,944 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

भारत में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण

1) मास्क नहीं पहनना
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि कुछ 'गैर जिम्मेदार' लोगों के मास्क नहीं पहनने तथा सामाजिक दूरी बनाकर नहीं रखने से भारत में कोरोना वायरस महामारी बढ़ रही है।

 

2)  सामजिक दूरी नहीं बनाना
भार्गव ने यह भी कहा कि आईसीएमआर ने दूसरा राष्ट्रीय सीरो सर्वे शुरू किया है जो सितंबर के पहले सप्ताह तक पूरा किया जाएगा। भार्गव ने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि जवान या वृद्ध ऐसा कर रहे हैं, मैं कहूंगा कि गैर-जिम्मेदार, कम जागरुक लोग मास्क नहीं पहन रहे और सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे भारत में महामारी बढ़ रही है।' 

India

उन्होंने कहा कि पिछले राष्ट्रीय सीरो सर्वे की पूरी रिपोर्ट की दो बार समीक्षा की गयी है और इस सप्ताह के अंत में इसे इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित किया जा सकता है।   

3) कोविड-19 का डर कम होना
जनता के बीच कोविड-19 को लेकर डर कम होने और उत्सवों के मौसम तथा भारी बारिश के कारण अब कम संख्या में लोग जांच करा रहे हैं। विशेषज्ञों ने अगस्त में दिल्ली में कोरोना वायरस की जांच के रोजाना के आंकड़ों में बदलाव के मद्देनजर यह बात कही। 

Thousands of Mumbaikars begin to walk and jog at Marine drive

अधिकारियों ने एक अगस्त से 15 अगस्त के बीच दिल्ली में कोविड-19 के लिए 2.58 लाख से अधिक नमूनों की जांच की, वहीं जुलाई में इसी अवधि में यह आंकड़ा 3.13 लाख से अधिक था। दिल्ली में पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय में पहली बार 1,500 से अधिक मामले आए। 

4) बारिश के कारण जांच कराने नहीं जाना
मीडियोर अस्पताल कुतुब इंस्टीट्यूशन एरिया में प्रभारी डॉ मनोज शर्मा ने कहा कि भारी बारिश के कारण कुछ दिन तक कोरोना वायरस की जांच के लिए कम संख्या में लोग अस्पताल आए, इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी जैसे अवकाश वाले दिनों और त्योहारों पर भी जांच के लिए कम संख्या में लोग आए। 

Delhi witnesses over 10,000 fresh coronavirus cases in less than one week- The New Indian Express

राममनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में कोविड-19 के लिए नोडल अधिकारी देश दीपक ने कहा कि जांच की संख्या में बदलाव आ रहा है क्योंकि लोग छुट्टी वाले दिन बड़ी संख्या में नहीं आते।  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Coronavirus in India: record 76,014 new cases in 24 hours in India, total cases, total deaths, 4 reasons why in India spike covid-19 cases fast

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे