लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी ने शुरू की कोरोना हेल्पलाइन 'नमस्ते', '9013151515' पर मिलेगी वायरस से जुड़ी सारी जानकारी

By उस्मान | Updated: March 26, 2020 14:15 IST

कोरोना के बारे में सही और सटीक जानकारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है।

Open in App

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है जो 14 अप्रैल को खत्म होगा। देश में कोरोना की वजह से अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है संक्रमित मामलों के संख्या बढ़कर 657 हो गई है और यह संख्या बढ़ते ही जा रही है। देश के 23 राज्य इसकी चपेट में हैं और सबसे ज्यादा मरीज केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और कर्नाटक में हैं। 

अगर बात करें पूरी दुनिया की तो इससे अब तक 21,283 लोगों की मौत हो चुकी है और 471,035 संक्रमित हैं। सबसे ज्यादा मौत इटली और चीन में हुई हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। 

लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर कई तरह की गलत जानकारियां भी फैलाई जा रही हैं। इसका बुरा असर यह हो रहा है कि लोगों में दहशत का माहौल बन रहा है जोकि बहुत ज्यादा खतरनाक है। 

इतना ही नहीं, लोग अब फ्लू, सर्दी और एलर्जी के लक्षणों को भी कोरोना के लक्षण समझ रहे हैं और घबराकर डॉक्टर के पास भाग रहे हैं। बेशक कोरोना के लक्षण सामान्य है लेकिन इसका मतलब यही नहीं है कि आप कोरोना से पीड़ित हों। 

इस बीच कोरोना के बारे में सही और सटीक जानकारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है। इस नंबर पर आपको कोरोना से जुड़े किसी भी सवाल का आसानी और जल्दी से जवाब मिल सकता है और अफवाहों से बचा जा सकता है।

पीएम मोदी ने 25 मार्च को लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के लोगों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया।

उन्होंने कहा, 'कोरोना की सही और सटीक जानकारी के लिए सरकार ने व्हाट्सऐप के साथ मिलकर एक हेल्प डेस्क बनाई है। केंद्र ने सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के साथ सहयोग किया और एक नंबर '9013151515' जारी किया। इस पर आप हिंदी या अंग्रेजी में 'नमस्ते' लिखेंगे तो आपको कोरोना वायरस से जुड़े सवालों के जवाब मिल जायेंगे। 

भारत में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 649 हो गए और अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश से एक-एक शख्स की मौत हुई है। मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए चार्ट में गोवा पहली बार दिखा और वहां संक्रमण के 33 मामले दर्ज किए गए हैं।

मंत्रालय ने सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर अपने ताजा आंकड़ों ने कहा कि देश में अभी तक कोविड-19 से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में तीन लोगों की मौत हुई, गुजरात में दो जबकि मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, कर्नाटक, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में विषाणु के सक्रिय मामले 593 हैं जबकि 42 लोग या तो स्वस्थ हो या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक व्यक्ति विस्थापित हो गया। मंत्रालय ने बताया कि 649 कुल मामलों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियानरेंद्र मोदीहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?