भारत में स्टेज-2 में है कोरोना वायरस, स्टेज-4 में पहुंचा तो होगी भारी तबाही, रोकने के लिए हैं सिर्फ 30 दिन

By उस्मान | Updated: March 14, 2020 15:50 IST2020-03-14T15:50:12+5:302020-03-14T15:50:12+5:30

जानिये अगर कोरोना वायरस स्टेज-4 में पहुंचा तो क्या होगा

Coronavirus in India : Covid-19 or coronavirus stages, corona status in India, news cases and death toll rise in India, precautions and prevention tips in Hindi | भारत में स्टेज-2 में है कोरोना वायरस, स्टेज-4 में पहुंचा तो होगी भारी तबाही, रोकने के लिए हैं सिर्फ 30 दिन

भारत में स्टेज-2 में है कोरोना वायरस, स्टेज-4 में पहुंचा तो होगी भारी तबाही, रोकने के लिए हैं सिर्फ 30 दिन

Coronavirus or Covid-19 in India : भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस इस समय स्टेज-2 में है। स्टेज-2 का मतलब यह है कि वायरस अभी प्रभावित देशों से यात्रा करके लौटे यात्रियों से फैल रहा है। स्टेज-1 में मामले प्रभावित देशों से देश में प्रवेश कर चुके हैं, जिसे रोकने में देश विफल हुआ है। 

अगर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किये गए, तो स्टेज-3 और स्टेज-4 में भी पहुंच सकता है। स्टेज-3 का मतलब यह है कि वायरस समुदायों द्वारा फैलना शुरू हो सकता है और बड़े हिस्से को प्रभावित कर सकता है। स्टेज-4 में बीमारी महामारी का रूप ले लती है, जिस तरह चीन और इटली में फैली हुई है। 

कोरोना वायरस को स्टेज-4 में जाने से कैसे रोका जा सकता है ?

टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीएमआर के निदेशक डॉक्टर भार्गव ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस अभी स्टेज-2 में है और जिस तरह भारत ने तैयारी की है, वायरस को अगले चरण में पहुंचने में समय लगा सकता है। भारत के पास इसे रोकने के लिए अभी 30 दिन का समय है। 

- स्टेज-3 और स्टेज-4 में जाने से रोकने के लिए सरकार को बाहर से आने वाले लोगों की जांच के लिए उन्हें कम से कम 14 दिन निगरानी में रखना होगा।

- अगर किसी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो उसे तुरंत सामने आकर अपनी जांच करानी होगी।

- लोगों को एक साथ जमा होने से बचना होगा यानी सभी लोगों को जितना संभव हो, उतना अकेले रहना होगा।

- लोगों को अपने हाथों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखना होगा।

- पॉजिटिव मामलों के इलाज के लिए जांच सुविधाओं, उपकरणों, आइसोलेशन बेड्स, वार्ड्स, दवाओं आदि का बेहतर इंतजाम करने होंगे। 

भारत में कोरोना वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो गई है और 83 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से निकला यह घातक वायरस महामारी का रूप ले चुका है और पूरी दुनिया के करीब 150 से ज्यादा देशों में पांच हजार से ज्यादा लोगों को मार चुका है। 

भारत में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 19 मामले केरल में साने आये हैं। इसके बाद 14 मामले हरियाणा में जोकि सभी विदेशी पर्यटक हैं और महाराष्ट्र में हैं। उत्तर प्रदेश में 12, दिल्ली में 7, कर्नाटक में 6, राजस्थान और लद्दाख में तीन-तीन, जम्मू कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु औत तेलंगाना में एक-एक एक मामले हैं। 

कोरोना के कहर के चलते देश के लगभग 12 राज्यों में स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल जैसे भीड़भाड़ वाले स्थान बंद कर दिए गए हैं। इया बीच अहतियात के तौर पर कुछ मंदिर भी बंद किये गए हैं। इधर आईपीएल और कुछ देशों की उड़ानें भी रद्द की गई हैं। 

भारत में कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित नहीं किया गया है लेकिन इस पर अभी विचार चल रहा है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क रहने के दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। 

कोरोना वायरस की वजह से चीन में सबसे ज्यादा 3,189 मौत हुई हैं और यह आंकड़ा रोजाना बढ़ता जा रहा है। हालांकि यहां अब मौत की संख्या में कमी आई है और नए मामले भी कम देखने को मिल रहे हैं। 

चीन के बाद कोरोना वायरस से इटली में कहर बरपाया है। इस यूरोपीय देश में रोजाना औसतन 150 से अधिक लोगों की मौत हो रही है और पिछले कुछ दिनों में यहां मरने वालों का आंकड़ा 1200 से अधिक पहुंच गया है। 

Web Title: Coronavirus in India : Covid-19 or coronavirus stages, corona status in India, news cases and death toll rise in India, precautions and prevention tips in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे