चीन में घातक कोरोना वायरस Coronavirus (nCov) का कहर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि इससे 25 और लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है। करीब 6,000 लोगों के इसकी चपेट में आने की भी पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वायरस संक्रमण अगले 10 दिन में चरम पर पहुंच जाएगा जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में लोगों की मौत होगी। भारत में भी कई राज्यों में वायरस के संदिग्ध मामले सामने आये हैं। चलिए जानते हैं भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय कितना तैयार है।
24X7 हेल्पलाइन नंबर जारीभारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने नोवल कोरोनो वायरस के बारे में किसी भी तरह की जानकारी और बचाव के प्रश्नों के उत्तर के लिए 24X7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। आप किसी भी समय 011-23978046 नंबर पर कॉल करके इस जानलेवा वायरस के बारे में पूछताछ कर सकते हैं। नबर जारी करते हुए मंत्रालय ने एक खास अपील भी की है जिसमें कहा गया है कि 1 जनवरी से अभी तक अगर कोई व्यक्ति चीन की यात्रा से भारत लौटा है और उसे खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो वो कॉल सेंटर पर संपर्क करे और नजदीकी हेल्थ सेंटर में जांच कराए।
35 हजार यात्रियों की हो चुकी थर्मल जांचकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने कारोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब तक किये गए उपायों की जानकारी देते हुये बताया कि अब तक लगभग 35 हजार यात्रियों की विभिन्न हवाईअड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की जा चुकी है। साथ ही 20 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण की भी जांच की जा चुकी है और इन सभी में वायरस का संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई है।
चीन से संपर्क में है सरकारउन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे चीन में मौजूद भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिये विदेश मंत्रालय चीन सरकार के संपर्क में है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखकर उनके राज्य में स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने का अनुरोध किया है।
जल्द खोली जाएंगी 10 प्रयोगशाला
अब 20 हवाईअड्डों पर होगी थर्मल जांचउन्होंने बताया कि वायरस के संक्रमण की 'थर्मल जांच' के दायरे में देश के 20 हवाईअड्डों को शामिल किया जायेगा। अभी इसके दायरे में सात हवाईअड्डे (नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि) शामिल हैं।
सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संपर्क में मंत्रालयस्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखकर उनके राज्य में स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने का अनुरोध किया है।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)