लाइव न्यूज़ :

Coronavirus in India : कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कितना तैयार है भारत ?

By उस्मान | Updated: January 29, 2020 11:09 IST

Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय कितना तैयार है?

Open in App

चीन में घातक कोरोना वायरस  Coronavirus (nCov) का कहर इस कदर बढ़ता जा रहा है कि इससे 25 और लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिसके साथ ही इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 132 हो गई है। करीब 6,000 लोगों के इसकी चपेट में आने की भी पुष्टि की गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वायरस संक्रमण अगले 10 दिन में चरम पर पहुंच जाएगा जिसके परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में लोगों की मौत होगी। भारत में भी कई राज्यों में वायरस के संदिग्ध मामले सामने आये हैं। चलिए जानते हैं भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय कितना तैयार है। 

24X7 हेल्पलाइन नंबर जारीभारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने नोवल कोरोनो वायरस के बारे में किसी भी तरह की जानकारी और बचाव के प्रश्नों के उत्तर के लिए 24X7 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। आप किसी भी समय 011-23978046 नंबर पर कॉल करके इस जानलेवा वायरस के बारे में पूछताछ कर सकते हैं। नबर जारी करते हुए मंत्रालय ने एक खास अपील भी की है जिसमें कहा गया है कि 1 जनवरी से अभी तक अगर कोई व्यक्ति चीन की यात्रा से भारत लौटा है और उसे खांसी, बुखार, सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो वो कॉल सेंटर पर संपर्क करे और नजदीकी हेल्थ सेंटर में जांच कराए।

 

35 हजार यात्रियों की हो चुकी थर्मल जांचकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने कारोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब तक किये गए उपायों की जानकारी देते हुये बताया कि अब तक लगभग 35 हजार यात्रियों की विभिन्न हवाईअड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की जा चुकी है। साथ ही 20 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण की भी जांच की जा चुकी है और इन सभी में वायरस का संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई है। 

चीन से संपर्क में है सरकारउन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे चीन में मौजूद भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिये विदेश मंत्रालय चीन सरकार के संपर्क में है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखकर उनके राज्य में स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने का अनुरोध किया है। 

जल्द खोली जाएंगी 10 प्रयोगशाला

 वर्धन ने कहा कि सरकार ने वायरस की जांच करने के लिए देश भर में 10 प्रयोगशाला खोलने की योजना है। वर्तमान में केवल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में जांच की जा रही है। अब तक, लगभग 20 नमूने पुणे प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। इसके अलावा चार अन्य प्रयोगशालाओं को सक्रिय किया है। इनमें आईसीएमआर की अलप्पी, बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई स्थित प्रयोगशाला शामिल हैं।

अब 20 हवाईअड्डों पर होगी थर्मल जांचउन्होंने बताया कि वायरस के संक्रमण की 'थर्मल जांच' के दायरे में देश के 20 हवाईअड्डों को शामिल किया जायेगा। अभी इसके दायरे में सात हवाईअड्डे (नयी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोच्चि) शामिल हैं।

सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संपर्क में मंत्रालयस्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी पत्र लिखकर उनके राज्य में स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने का अनुरोध किया है। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

टॅग्स :कोरोना वायरसहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे