लाइव न्यूज़ :

भारत के इन 23 राज्यों में फैला कोरोना, मना करने के बावजूद ये 5 लापरवाही कर रहे हैं लोग, जान को पड़ेगा महंगा

By उस्मान | Updated: March 23, 2020 10:52 IST

Coronavirus tips : अगर अभी अभी इन गलतियों को नहीं सुधारा तो होगी भारी तबाही

Open in App

भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है और अब तक कुल 23 राज्य इसकी चपेट में आ गए हैं। चीन निकले इस घातक वायरस से भारत में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है और संक्रमित होने वालों की संख्या 396 पहुंच गई है। 

अगर बात करें वर्ल्ड की तो मौत का यह वायरस अब तक 14,655 लोगों क डस चुका है और इससे 337,570 लोग संक्रमित हैं। इनमें सबसे ज्यादा मौत इटली में (5,476) हुई हैं इसके बाद चीन में 3,270 लोगों की जान गई।  

भारत में प्रभावित होने वाले राज्यों में आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, चंडीगढ़, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल शामिल हैं। इनमें सबसे प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं। 

कोरोना वायरस से बचने के लिए तमाम देश की सरकारें, मेडिकल एक्सपर्ट और वैज्ञानिक घर में रहने, हाथ न मिलाने, किसी से न मिलने और साफ-सफाई की सलाह दे रहे हैं। लेकिन कुछ लोग अभी भी गंभीर नहीं है और इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। भारत में एक दिन का जनता कर्फ्यू खत्म होते ही लोग ऐसे सड़कों पर उतर आए, जैसे देश ने इस बीमारी पर काबू पा लिया है।

 

बताया जा रहा है कि भारत में यह वायरस फिलहाल दूसरे चरण में है। इसका मतलब यह है कि यहां यह वायरस बाहर से संक्रमित होकर आये लोगों से फ़ैल रहा है। एक्सपर्ट मानते हैं कि कोरोना से बचने के लिए अगर सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन नहीं किया गया, तो यह बीमारी तीसरे चरण में पहुंच सकती है। तीसरे चरण में वायरस हवा के जरिये फैलता है और इसका उदहारण इटली और स्पेन जैसे देश हैं। 

1) घर से बाहर घूमनाकोरोना वायरस से बचने का सबसे आसान तरीका खुद को आइसोलेशन करना बताया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहेंगे तो इस वायरस के संक्रमण को रोका जा सकता है। लेकिन कुछ लोग सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए और अपनी जान की परवाह किये बिना मजे से सड़कों पर घूम रहे हैं। इतना ही नहीं युवा खेलने के लिए पार्कों में जा रहे हैं। 

2) हाथ मिलानाचूंकि यह वायरस से एक दूसरे के साथ संपर्क में आने से फैलता है। यही वजह है कि डॉक्टरों ने सबसे पहले लोगों से हाथ न मिलाने की सलाह दी। लेकिन लोग इस बात को भूल जा रहे हैं और एक-दूसरे से मिलते समय हाथ मिला रहे हैं। 

3) ग्रुप बनाना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भीड़ से बचने की सलाह दी गई है। कई राज्यों में यह फरमान जारी कर दिया गया है कि एक साथ पांच से ज्यादा लोग इकट्ठे न हों। इससे वायरस तेजी से फैल सकता है। लेकिन लोगों को फर्क नहीं पड़ रहा। जनता कर्फ्यू के दिन ऐसे कई वीडियो सामने आए जब लोग भीड़ में इकट्ठे होकर थाली पीट रहे थे। 

4) मजाक बनानासोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर कई तरह के मजाक बनाये जा रहे हैं और काम का जानकारी को पेश नहीं किया जा रहा। इसका असर यह हो रहा है कि लोग इसे जानलेवा बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जो आगे चलकर काफी तबाही मचा सकती है। 

5) अफ़वाह फैलानाआपको बता दें कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए अभी तक कोई दवा या स्थायी इलाज नहीं मिला है। लेकिन कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि कुछ आयुर्वेदिक, होम्योपैथी या अंग्रेजी दवाओं से इसका इलाज हो सकता है। यह सिर्फ एक मिथक है। इससे बचाव का एक ही तरीका है खुद को कमरे में कैद कर लेना। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनसीओवीआईडी-19 इंडियाहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार