लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में अचानक फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, क्या राजधानी में शुरू हो गया है कोविड-19 का दूसरा चरण?

By उस्मान | Updated: September 4, 2020 11:41 IST

Coronavirus in Delhi: दिल्ली में एक समय कोरोना के केस एक हजार से नीचे चले गए थे लेकिन अब फिर यह आंकड़ा दो हजार के करीब पहुंच गया है, जानिये क्यों

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में संक्रमण के 2,509 नए मामले सामने आएपिछले दो महीनों में एक दिन में सामने आया सर्वाधिक आंकड़ाक्या दिल्ली में शुरू हो गया है कोरोना का दूसरा चरण ?

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी हम यह नहीं कह सकते कि दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण का दूसरा दौर शुरू हो गया है। बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 2,509 नए मामले सामने आए जो पिछले दो महीनों में एक दिन में सामने आया सर्वाधिक आंकड़ा है। उन्होंने  कहा कि लोगों को आंकड़ों पर बहुत जोर नहीं देना चाहिए। 

मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 की जांच संख्या बढ़ा रही है और सरकार चाहती है कि शहर में संक्रमण का कोई मामला सामने ना आए। काफी दिनों से नए मामलों में गिरावट के बाद पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के नए मामलों में इजाफा देखा गया। 

क्या दिल्ली में शुरू हो गया है कोरोना का दूसरा चरण ? दिल्ली में कोविड-19 का दूसरा चरण शुरु होने की आशंका को लेकर सवाल पूछने पर जैन ने कहा, 'आप यह नहीं कह सकते हैं कि यह कोविड-19 का दूसरा दौर है। हम दूसरा दौर तब कहते जब लगाता एक-दो महीनों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आता और फिर नए मामले आने शुरू हो जाएं। दिल्ली में संक्रमण के मरीज अब भी हैं और आपको आंकड़ों से चिंतित नहीं होना चाहिए।' 

दिल्ली में मृत्यु दर में कमीउन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर बुधवार को 0.75 प्रतिशत थी जो एक अच्छी बात है। आप नेता ने कहा, 'औसतन यह 2.5 प्रतिशत रहा है और कल यह एक प्रतिशत से भी कम हो गया जो एक अच्छा चिन्ह है। एक समय पर यह दर 3.5 प्रतिशत थी।' 

दिल्ली में 67 दिन बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए

दिल्ली में बृहस्पतिवार को 2,737 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। शहर में 67 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। इसके बाद कुल मामले 1.82 लाख के पार चले गए। वहीं मृतक संख्या 4500 हो गई है।

सितंबर में यह लगातार तीसरा दिन है जब दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि शहर में 19 और मरीजों की मौत हुई है। बुधवार को 19 संक्रमितों की मौत हुई थी और 2509 मामले आए थे। एक सितंबर को मामलों की संख्या 2312 थी।

दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 17,692 है जो बुधवार को 16,502 थी। राष्ट्रीय राजधानी में 23 जून को एक दिन में सबसे ज्यादा 3,947 मामले रिपोर्ट हुए थे। बुलेटिन के मुताबिक, बृहस्पतिवार को कुल मामले 1,82,306 हो गए और संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 4500 पहुंच गई। 

दिल्ली में होटल, रेस्तरां, क्लब को नौ से 30 सितंबर तक परीक्षण आधार पर शराब परोसने की अनुमति मिली

राष्ट्रीय राजधानी में होटल, रेस्तरां और क्लब को नौ से 30 सितंबर तक परीक्षण आधार पर शराब परोसने की अनुमति दी गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हालांकि, इन प्रतिष्ठानों के अंदर जितनी संख्या में ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था होगी, उसके 50 प्रतिशत लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति होगी ताकि सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन किया जा सके।

साथ ही, किसी खड़े ग्राहक को शराब नहीं परोसी जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि इन स्थानों पर पांच महीने बाद शराब परोसी जाने वाली है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस पर रोक थी। वहां ऐसे ग्राहक और कर्मचारियों को ही अनुमति दी जाएगी, जिनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं होंगे। साथ ही, ही प्रवेश के लिये मास्क पहन कर जाना अनिवार्य होगा।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियादिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार