Coronavirus: सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा, स्वस्थ हुए 40% मरीजों में एंडीबॉडी नहीं बची, दोबारा चपेट में आ सकते हैं मरीज

By भाषा | Published: September 4, 2020 04:32 PM2020-09-04T16:32:56+5:302020-09-04T16:32:56+5:30

एक्सपर्ट्स के कहना है कि ऐसे लोगों को दोबारा कोरोना संक्रमण होने का खतरा है

Coronavirus effect: Second survey in Ahmedabad, Sero-positivity up by 5.6 per cent since June, no herd immunity yet | Coronavirus: सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा, स्वस्थ हुए 40% मरीजों में एंडीबॉडी नहीं बची, दोबारा चपेट में आ सकते हैं मरीज

कोरोना वायरस

Highlightsदेशभर के कई बड़े शहरों में सीरो-सर्वेक्षण चल रहा हैकरीब 40 प्रतिशत मरीजों में स्वस्थ होने के बाद एंटीबॉडी खत्म हो गयीएंटीबॉडी समाप्त होने से ऐसे लोगों के फिर से संक्रमित होने का जोखिम

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकली इस खतरानक बीमारी से देशभर में अब तक 3,940,131 लोग संक्रमित हो गए हैं और 68,598 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के लिए फिलहाल कोई टीका नहीं है।

कोरोना से बचने और रोकथाम के लिए देशभर के कई बड़े शहरों में सीरो-सर्वेक्षण चल रहा है। हाल ही में अहमदाबाद नगर निकाय द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है कि कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके करीब 40 प्रतिशत मरीजों में स्वस्थ होने के बाद एंटीबॉडी खत्म हो गयी। इस सर्वेक्षण में शहर के 1,800 संक्रमित लोगों को शामिल किया गया था। 

दोबारा कोरोना होने का खतरा
अहमदाबाद नगर निगम के चिकित्सा अधिकारी डॉ भवीन सोलंकी ने शुक्रवार को कहा कि स्वस्थ हुए लोगों में एंटीबॉडी समाप्त होने से ऐसे लोगों के फिर से संक्रमित होने का जोखिम होता है। 

1800 मरीजों पर हुआ सर्वेक्षण
निगम द्वारा संचालित एमईटी मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जय शेठ ने कहा कि यह सर्वेक्षण ऐसे 1,800 व्यक्तियों को ले कर किया गया था जिनके मार्च से जुलाई के बीच एंटीजन परीक्षणों के माध्यम से वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी। 

स्वस्थ होने के बाद गायब हो जाती है
उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण में पता चला कि संक्रमण से उबर चुके मरीजों में से करीब 40 प्रतिशत ने एंटीबॉडी खो दी है तथा एंडीबॉडी मरीजों के स्वस्थ होने के लंबे समय बाद गायब हो जाती हैं। 

टीका नहीं आने तक रहना होगा सतर्क
उन्होंने कहा कि इससे यह बात सामने आती है कि जिन लोगों ने एंटीबॉडी खो दी हैं, वे भविष्य में फिर से कोविड-19 की चपेट में आ सकते हैं। सोलंकी ने कहा, "जब तक कोई टीका बाजार में उपलब्ध नहीं हो जाता तब तक हमें सामाजिक दूरी और मास्क जैसे एहतियाती उपाय करते रहने होंगे।' 

Web Title: Coronavirus effect: Second survey in Ahmedabad, Sero-positivity up by 5.6 per cent since June, no herd immunity yet

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे