Corona Virus Update: देश में उपचाराधीन मामलों में आई गिरावट, ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर में देखी गई अच्छी बढ़ोतरी

By भाषा | Updated: March 10, 2022 15:28 IST2022-03-10T15:24:21+5:302022-03-10T15:28:32+5:30

पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।

Corona Virus Update decline in the cases under treatment in the country a good increase was seen in the national rate of recovery covid19 | Corona Virus Update: देश में उपचाराधीन मामलों में आई गिरावट, ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर में देखी गई अच्छी बढ़ोतरी

Corona Virus Update: देश में उपचाराधीन मामलों में आई गिरावट, ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर में देखी गई अच्छी बढ़ोतरी

Highlightsभारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,184 नए मामले सामने आने हैं। इन मामलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है। आपको बता दें इस महामारी से अभी तक कुल 5,15,459 लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona Virus Update: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,184 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,80,067 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 44,488 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरूवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 104 और मरीजों के जान गंवाने के बाद मृतकों की कुल संख्या 5,15,459 पर पहुंच गई है। 

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,474 मामलों की कमी दर्ज की गई है। 

संक्रमण की दैनिक दर 0.48 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,20,120 हो गयी है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 179.53 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। 

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे। 

मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में जिन 104 मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 88 की मौत केरल में हुई। इस महामारी से अभी तक कुल 5,15,459 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 1,43,745, केरल में 66,462, कर्नाटक में 40,006, तमिलनाडु में 38,021, दिल्ली में 26,140, उत्तर प्रदेश में 23,486 और पश्चिम बंगाल में 21,182 लोगों की मौत हुई। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Web Title: Corona Virus Update decline in the cases under treatment in the country a good increase was seen in the national rate of recovery covid19

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे