सर्दी, खांसी, जुकाम, फ्लू, बंद नाक, गले की खराश, सीने में जलन, टॉन्सिल्स को जड़ से खत्म करती है हरी इलायची

By उस्मान | Updated: October 30, 2018 12:37 IST2018-10-30T12:37:41+5:302018-10-30T12:37:41+5:30

सर्दी के मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम, फ्लू, गले की खराश, सीने में जलन, बंद नाक, टॉन्सिल्स, गले में सूखेपन आदि समस्याओं का अधिक खतरा होता है। ये छोटी-छोटी समस्याएं रोजाना के कामकाज को बुरी तरह प्रभावित करती हैं।

cardamom health benefits for cold, cough, flu, dry throat, sore throat, congestion | सर्दी, खांसी, जुकाम, फ्लू, बंद नाक, गले की खराश, सीने में जलन, टॉन्सिल्स को जड़ से खत्म करती है हरी इलायची

फोटो- पिक्साबे

सर्दियों के मौसम ने लगभग दस्तक दे दी है। इन मौसम में सर्दी-खांसी, जुकाम, फ्लू, गले की खराश, सीने में जलन, बंद नाक, टॉन्सिल्स, गले में सूखेपन आदि समस्याओं का अधिक खतरा होता है। ये छोटी-छोटी समस्याएं रोजाना के कामकाज को बुरी तरह प्रभावित करती हैं। जाहिर है इन समस्याओं से बचने के लिए बार-बार दवाइयों के इस्तेमाल करने से आपको नुकसान ही होता है। इन दिनों दिल्ली एनसीआर सहित हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब जैसी कई राज्य स्मॉग की मार झेल रहे हैं। स्मॉग की वजह से इन राज्यों के हवा इतनी जहरीली हो गई है कि प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने पड़े हैं। खराब हवा से, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, ब्रॉन्काइटिस, नाक, कान, गला, फेफड़े में इंफेक्शन और दमा के रोगियों को अटैक का खतरा होता है। इन सब समस्याओं से राहत पाने के लिए भी आप इलायची का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

इन समस्याओं से राहत पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय भी ट्राई कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही घरेलू उपाय बता रहे हैं। यह उपाय है हरी इलायची। जी, हां भारतीय व्यंजनों में महक व जायका लाने के लिए इलायची का अपना ही प्रमुख स्थान है। इलायची का स्वाद ही लाजवाब नहीं है बल्कि इसके अनगिनत स्वास्थ्य लाभ भी हैं। अगर आपको अस्थमा, फेफड़े में संकुचन जैसी कोई समस्या है तो इलायची का सेवन करना आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। सर्दी-खांसी में भी इलायची का सेवन लाभकारी है। इलायची में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कैंसर के खतरे को दूर रखने में सहायक होते हैं। इसमें मौजूद आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, मैगनीज, सल्फर, कॉपर और विटामिन-सी जैसे पोषक तत्व आपको विभिन्न समस्याओं से बचाने में सहायक हैं। इसके अलावा इसमें एंटीओक्सिडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण भी पाए जाते हैं, जो दिल को स्वस्थ रखने ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मददगार हैं।

गले की खराश और सर्दी-खांसी की समस्या विषैले पदार्थों के कारण होती है जो आंत में जो इम्यून सिस्टम को प्रभावित करते हैं। इसलिए आंत को ठीक करना आवश्यक है और इलायची पाचन समस्याओं को ठीक करती है। इलायची के पौधे में कई अल्कोलोइड होते हैं जिनमें पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले गुण होते हैं। इसके एंटी इंफ्लेमेटरी गुण दर्द और सूजन को कम करते हैं, खासतौर पर श्लेष्म झिल्ली, मुंह और गले के दर्द को कम करते हैं। मैक्रोबायोटिक न्यूट्रिशन और हेल्थ कोच शिल्पा अरोड़ा के अनुसार, इलायची का तेल एंटीसेप्टिक के रूप में काम करता है जो पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है और गले की खराश, सर्दी और खांसी से राहत देता है। 

1) खांसी के लिए ऐसे करें इलायची का इस्तेमाल 
एक चुटकी इलायची पाउडर को एक चुटकी रॉक साल्ट, एक चममच घी और एक चम्मच कच्चे शहद के आमिक्स करें। यह मिश्रण खांसी से तत्काल राहत प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा 2 ग्राम इलायची के दानों का चूर्ण और सौंठ का चूर्ण शहद में मिला लें। इसको चाटने से खांसी की समस्या झट से गायब होती दिखाई देगी। 

2) जुकाम के लिए ऐसे करें इलायची का इस्तेमाल
इलायची न केवल बहुत अच्‍छा मसाला है बल्कि यह सर्दी और जुकाम से भी बचाव करता है। जुकाम होने पर इलायची को पीसकर रुमाल पर लगाकर सूंघने से सर्दी-जुकाम और खांसी ठीक हो जाती है। इसके अलावा चाय में इलायची डालकर पीने से आराम मिलता है।

3) सूखे गले के लिए ऐसे करें इलायची का इस्तेमाल 
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट आशुतोष गौतम के अनुसार, हरी इलायची और लौंग के मिश्रण का सेवन करने से फेफड़ों को प्रभावित करने वाले प्रदूषण और धूल के कणों के कारण गले में होने वाली जलन को कम करने में मदद मिलती है। इन दोनों चीजों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो प्रदूषण के जहरीले प्रभाव को निष्क्रिय करते हैं।

4) गले की खराश के लिए ऐसे करें इलायची का इस्तेमाल 
गले की खाराश से राहत पाने के लिए आपको इलायची के कुछ दानों को रातभर पानी में भिगोकर रखना चाहिए और सुबह उस पानी से गरारे करने चाहिए। 

5) खांसी और सीने की जलन के लिए ऐसे करें इलायची का इस्तेमाल 
इलायची और चीनी या मिश्री को 3: 1 अनुपात में लें और उनका अच्छी तरह से पाउडर बना लें। प्रभावी परिणामों को देखने के लिए दिन में कम से कम दो से तीन बार पानी के साथ इस मिश्रण के एक-एक चम्मच लेते रहें।

6) सर्दी के लिए ऐसे करें इलायची का इस्तेमाल 
यदि आप ठंड से पीड़ित हैं, तो आपको इलायची की चाय का सेवन करना चाहिए। इलायची की चाय जलन और दर्द के कारण बंद श्लेष्म झिल्ली को शांत करने में मदद करती है और आपको तुरंत आराम मिलता है।

Web Title: cardamom health benefits for cold, cough, flu, dry throat, sore throat, congestion

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे