आयुष्मान भारत योजना: 30 रु में ऐसे बनवाएं 'गोल्डन कार्ड', तभी मिलेगा 1300 बीमारियों का फ्री इलाज, 5 लाख का बीमा

By उस्मान | Published: September 10, 2019 01:47 PM2019-09-10T13:47:11+5:302019-09-10T13:47:11+5:30

Ayushman Bharat Yojana Golden Card: आयुष्मान भारत योजना में फ्री इलाज कराने के लिए जरूरी है गोल्डन कार्ड, जानिये कहां और कैसे बनेगा.

Ayushman Bharat Yojana: How to make Ayushman Bharat Yojana Golden Card, step by step procedure to make golden card, golden card price, online apply for golden card in Hindi | आयुष्मान भारत योजना: 30 रु में ऐसे बनवाएं 'गोल्डन कार्ड', तभी मिलेगा 1300 बीमारियों का फ्री इलाज, 5 लाख का बीमा

आयुष्मान भारत योजना: 30 रु में ऐसे बनवाएं 'गोल्डन कार्ड', तभी मिलेगा 1300 बीमारियों का फ्री इलाज, 5 लाख का बीमा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत देश के दस करोड़ गरीब परिवारों को 1300 से ज्यादा बीमारियों का मुफ्त इलाज और हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जा रहा है। अगर आपका नाम इस योजना के अंतर्गत आता है और आप इसका लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके पास 'गोल्डन कार्ड' होना जरूरी है। इस कार्ड को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Yojana Golden Card) के नाम से भी जाना जाता है। 

आपको बता दें कि जिस भी राज्य में यह योजना लागू की गई है, वहां इस योजना के अंतर्गत आने वाले निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराने के लिए आपके पास गोल्डन कार्ड होना चाहिए। इसे बनाने के लिए लिए आपको सबसे पहले अपना नाम आधिकारिक वेबसाइट पर देखना होगा। इसके बाद आपको गोल्डन कार्ड बनवाना होगा।

आयुष्मान गोल्डन कार्ड कोई सामान्य कार्ड नहीं है। यह कार्ड देखने में ड्राइविंग लाइसेंस की तरह लगता है जिसमें एक चिप लगी होती है और इस कार्ड में आपकी पूरी जानकारी होती है। इसका मतलब यह है कि जब अस्पताल में किसी बीमारी का इलाज कराने जाएंगे तो आपको वहां सिर्फ इस कार्ड को दिखाना होगा। 

गोल्डन कार्ड कहां बनेगा

अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना में है और आप गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपको इस योजना में शामिल अस्पताल या जन सेवा केंद्र से संपर्क करना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्ड बनवाने के लिए जनसेवा केंद्र बनाए गए हैं, जहां आप इस कार्ड को बनवा सकते हैं। इसे बनवाने के लिए आपको मात्र 30 रुपये देने होंगे और साथ में राशन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बताना होगा। 

इसके अलावा आपक सरकारी और निजी अस्पतालों में भी गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। बड़े-बड़े शहरों में जन सेवा केंद्र की व्यवस्था नहीं होती है। इसलिए आपको सीधे अस्पताल जाना चाहिए और अपने साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड और वह मोबाइल ले जाना जरूरी है।

Web Title: Ayushman Bharat Yojana: How to make Ayushman Bharat Yojana Golden Card, step by step procedure to make golden card, golden card price, online apply for golden card in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे