'आप' सरकार डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों से निपटने को तैयार: केजरीवाल

By भाषा | Updated: June 20, 2019 18:05 IST2019-06-20T18:05:24+5:302019-06-20T18:05:24+5:30

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''बारिश का मौसम आने वाला है। इन्हीं दिनों डेंगू चिकनगुनिया होता है। भगवान करे आप और आपका परिवार स्वस्थ रहे। दिल्ली सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

AAP govt fully prepared to deal with dengue and chikungunya cases: Arvind Kejriwal | 'आप' सरकार डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों से निपटने को तैयार: केजरीवाल

'आप' सरकार डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों से निपटने को तैयार: केजरीवाल

एजेंसी बारिश के मौसम से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि 'आप' सरकार डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। केजरीवाल ने बारिश के मौसम के दौरान उभरने वाले स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा को लेकर सभी विभागों की एक बैठक की अध्यक्षता की।

दरअसल, मॉनसून के जुलाई के प्रथम सप्ताह में दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''बारिश का मौसम आने वाला है। इन्हीं दिनों डेंगू चिकनगुनिया होता है। भगवान करे आप और आपका परिवार स्वस्थ रहे। दिल्ली सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

आज सभी विभागों की मीटिंग लेकर जायजा लिया। 2015 में 15,000 डेंगू के केस थे। 2018 में लगभग 2,700 (मामले थे)।'' उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोशिश करेगी कि यह संख्या इस वर्ष और कम हो। नगर निकाय की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के कम से कम 13 मामले दर्ज किए गए हैं।

यह रिपोर्ट 10 जून को जारी की गई। साथ ही, बारिश के मौसम में होने वाले जलजमाव के मद्देनजर पिछले हफ्ते पीडब्ल्यू मंत्री सत्येंद्र जैन ने सभी प्राधिकारों को 22 जून तक नालों से गाद हटने का निर्देश दिया था।

Web Title: AAP govt fully prepared to deal with dengue and chikungunya cases: Arvind Kejriwal

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे