लाइव न्यूज़ :

20 सालों से 75% लीवर खराब, फिर भी हेल्दी और फिट हैं अमिताभ, लीवर में जमा गंदगी हटाने के 5 तरीके

By उस्मान | Updated: August 21, 2019 12:20 IST

उन्होंने जीवनशैली और खान-पान में बदलाव करके खुद को इससे बचाया। साथ ही उन्होंने सलाह दी है कि इस तरह की खतरनाक बीमारियों से बचने के लिए नियमित चेक-अप कराते रहना बहुत जरूरी है ताकि लक्षणों को पहचानकर समय पर इलाज कराया जा सके।

Open in App

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि पिछले 20 वर्षों से उनके लिवर का 75 फीसदी हिस्सा खराब है। उन्होंने यह भी बताया कि साल 2000 में उन्हें टीबी होने का का पता चला था, तो उन्हें यह नहीं पता था कि वो पिछले आठ साल से इससे पीड़ित थे। हालांकि उन्होंने जीवनशैली और खान-पान में बदलाव करके खुद को इससे बचाया। साथ ही उन्होंने सलाह दी है कि इस तरह की खतरनाक बीमारियों से बचने के लिए नियमित चेक-अप कराते रहना बहुत जरूरी है ताकि लक्षणों को पहचानकर समय पर इलाज कराया जा सके। 

अमिताभ काफी सालों से पोलियो, हेपेटाइटिस बी, टीबी और डायबिटीज जैसे कई स्वास्थ्य अभियानों के साथ जुड़ चुके हैं। वह लोगों से बीमारियों का परीक्षण और इनके निदान कराने के लिए आग्रह करते आए हैं। टीबी और हेपेटाइटिस बी बहुत खतरनाक बीमारियां हैं जिनका समय रहते इलाज कराना बहुत जरूरी है। 

अमिताभ ने कहा, ' मैं लोगों को इन सबके बारे में जागरूक करने की कोशिश करता हूं और सार्वजनिक तौर पर मुझे यह कहने में बुरा महसूस नहीं होता कि मैं टीबी और हेपेटाइटिस बी का मरीज रहा हूं। रक्त का प्रवाह खराब होने के कारण मेरे लीवर का 75 फीसदी हिस्सा खराब हो चुका है। चूंकि मैं इसका पता लगाने में कामयाब रहा इसलिए आज बीस साल के बाद भी 25 फीसदी पर जीवित हूं।'

लीवर डैमेज करके आपको पीलिया, सिरोसिस, हेपेटाइटिस का मरीज बना सकती हैं ये चीजें

लीवर शरीर का सबसे प्रमुख अंग है। इसका काम शरीर की गंदगी साफ करना, खाना पचाना, शरीर को ऊर्जा देना, पित्त बनाना, खून साफ करना है। लीवर खराब होने से आपको फैटी लीवर, लीवर कैंसर, लीवर सिरोसिस, लीवर में सूजन, पीलिया और इन्फेक्शन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

1) प्रोटीनप्रोटीन शरीर के बेहतर कामकाज के लिए जरूरी है। इससे आपको ऊर्जा मिलती है और मांसपेशियों का निर्माण होता है। लेकिन पर्याप्त कार्बोहाइड्रेट के बिना ज्यादा प्रोटीन का सेवन लीवर की समस्याओं का कारण बन सकता है। यही वजह है कि एक्सपर्ट हमेशा मीट और अंडे जैसी प्रोटीन वाली चीजों के साथ सब्जियां और स्टार्च से भरपूर फूड भी खाने की सलाह देते हैं।

2) सोडा कार्बोनेटेड ड्रिंक में शुगर और कैफीन की मात्रा अधिक होती है। अधिक मात्रा में शुगर के सेवन से वो शरीर में स्टोरेबल ग्लाइकोजन में बदलता है। यह एक तरह का ग्लूकोज होता है, जो लीवर को डैमेज कर सकता है। इसलिए आपको अपने लीवर को हेल्दी रखने के लिए ऐसे पेय पदार्थों से दूर रहना चाहिए या बहुत कम मात्रा में सेवन करना चाहिए।

3) ग्रीन टीपिछले कुछ सालों में ग्रीन टी पीने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है, खासकर वजन कम करने वाली खूब पीते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आप दिन में एक या दो कप ग्रीन टी पीते हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं लेकिन अगर आप ग्रीन टी का ज्यादा सेवन यानी दिन में 4-5 कप से ज्यादा पीते हैं, तो इससे लीवर इंजरी हो सकती है।

4) नमकनमक के कम सेवन से आपको आयोडीन की कमी हो सकती है। लेकिन अधिक मात्रा में इसका सेवन लीवर की सेहत को बिगाड़ सकता है। खाने की कुछ चीजों में पहले से ही बहुत अधिक मात्रा में नमक होता है, ऐसे में अगर इन चीजों में अलग से नमक मिलाकर खाते हैं, तो इसका सीधा असर आपके लीवर पर पड़ता है।

5) फास्ट फूड फास्ट फूड में मौजूद फैट और कैलोरी लीवर से जुड़ी समस्याओं को जन्म दे सकता है। इसलिए फास्ट फूड का सेवन कम से कम करें। इन चीजों में अजीनोमोटो का अधिक इस्तेमाल किया जाता है, जो लीवर  के लिए खतरनाक है। दरअसल इसमें कैमिकल तत्व मोनोसोडियम ग्लूटामेट पाया जाता है, जो लीवर सूजन और कैंसर का कारण बनता है।

इन 5 तरीकों से साफ कर सकते हैं लीवर में जमा गंदगी

1) संतुलित डाइट ताजे फलों, सब्जियों, साबुत अनाज, अंकुरित अनाज, बीज, नट्स और बीन्स जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन अधिक करें। 3 से 4 लीटर पानी नियमित रूप से पिएं, क्योंकि यह पाचन को बढ़ावा देता है और लसीका प्रणाली (लिम्‍फैटिक सिस्‍टम) को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है।

2) योगयोग आसन विषाक्‍तता के अलावा कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ प्रदान करता है। शरीर को अच्‍छी तरीके से लचीला बनाने और उचित विधि अपनाने से, आप अपने पाचन में काफी सुधार कर सकते हैं और अपने लीवर को स्‍वस्‍थ कर सकते हैं, जो आपके शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालने में मदद करेगा।

3) एक्सरसाइजशरीर की सफाई दो मुख्य कारकों पर निर्भर है - विषाक्त पदार्थों के संपर्क से बचने और शरीर में पहले से मौजूद इस तरह की चीज को हटाने से। एक्सरसाइज शरीर में विषाक्त पदार्थों से छुटकारा पाने का बेहतर तरीका है। इससे लीवर के कामकाज में सुधार होता है।

3) उपवास उपवास भी ऑटोफैगी को बढ़ावा देता है, जो तब होता है जब शरीर में स्वस्थ कोशिकाएं अस्वस्थ कोशिकाओं को खाती हैं, यह सेलुलर डिटॉक्स को बढ़ावा देता है। आप 18 घंटे के उपवास के साथ शुरुआत कर सकते हैं और शेष 6 घंटे में सीमित मात्रा में खानपान कर सकते हैं। एक बार जब आप एक सप्ताह के लिए यह प्रयास करते हैं, तो आपको अपने मूड और ऊर्जा में स्‍वत: परिवर्तन दिखाई देने लगेगा।

टॅग्स :अमिताभ बच्चनहेल्थ टिप्समेंस हेल्थ टिप्स इन हिंदीमेडिकल ट्रीटमेंटघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Death News: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे?, अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, धरम जी महानता के प्रतीक थे...

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Funeral: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान, अमिताभ बच्चन और आमिर खान, नम आंखों से दी विदाई, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीDharmendra Dies: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, सलमान खान अंतिम संस्कार के लिए पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत