भारतीय फुटबॉल टीम के कोच कोंस्टेंटाइन ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है कारण

By भाषा | Updated: January 15, 2019 11:16 IST2019-01-15T11:16:48+5:302019-01-15T11:16:48+5:30

भारत के एशियन कप से बाहर होने के साथ ही भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने पद से इस्तीफा दे दिया।

Stephen Constantine steps down as coach of Indian football team | भारतीय फुटबॉल टीम के कोच कोंस्टेंटाइन ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है कारण

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच कोंस्टेंटाइन ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है कारण

शारजाह, 15 जनवरी। बहरीन के हाथों 0-1 से हार के बाद भारत के एशियन कप से बाहर होने के साथ ही भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने पद से इस्तीफा दे दिया। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि 56 बरस के कोंस्टेंटाइन ने इस्तीफा दे दिया है।

ट्वीट में कहा गया,‘‘स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। हमें उनकी ओर से कोई आधिकारिक पत्र नहीं मिला है लेकिन हम उनके फैसले को स्वीकार करते हैं। भारतीय फुटबॉल में उनके योगदान के लिये धन्यवाद। कुशाल दास, महासचिव एआईएफएफ।’’ 

उनका अनुबंध 31 जनवरी को खत्म होना था। कोंस्टेंटाइन ने भारत के एशियन कप से बाहर होने के बाद यह फैसला लिया। 

भारत ग्रुप ए के आखिरी मैच में 90वें मिनट तक गोलरहित बराबरी पर था और पहली बार नाकआउट में जगह बनाने के करीब था लेकिन बहरीन ने पेनल्टी कार्नर पर गोल करके मैच जीत लिया। 

कोंस्टेंटाइन ने 2015 में मुख्य कोच का पद संभाला था। उनके कार्यकाल को दो बार एक साल के लिये बढाया गया। वह 2002 से 2005 तक भी भारत के कोच रहे थे।

Web Title: Stephen Constantine steps down as coach of Indian football team

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे