Serie A: इस फुटबॉल क्लब के दो खिलाड़ी पाए गए कोरोना वायरस पॉजिटिव, किए गए क्वारंटीन

By भाषा | Updated: May 17, 2020 12:04 IST2020-05-17T12:04:36+5:302020-05-17T12:04:36+5:30

Serie A: इटली की फुटबॉल चैंपियनशिप सिरी ए के पार्मा क्लब के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए हैं, इन दोनों खिलाड़ियों में इस बीमारी के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे

Serie A: Two Parma players test positive for Coronavirus | Serie A: इस फुटबॉल क्लब के दो खिलाड़ी पाए गए कोरोना वायरस पॉजिटिव, किए गए क्वारंटीन

सिरी ए टीम पार्मा के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं (File Photo)

Highlightsइन दो खिलाड़ियों को छोड़कर क्लब के बाकी खिलाड़ियों और स्टाफ सारे नतीजे नेगेटिव आए हैंदोनों खिलाड़ियों की तबीयत ठीक है और उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं

रोम: सिरी ए टीम पार्मा के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्हें पृथक रखा गया है। क्लब ने यह घोषणा की जिससे इटली की फुटबाल सत्र को दोबारा शुरू करने की उम्मीदों को झटका लगा है। क्लबों में समूह में ट्रेनिंग शुरू किए जाने से दो दिन पहले पार्मा ने कहा कि उनकी टीम के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का परीक्षण किया गया।

क्लब ने बताया कि दो खिलाड़ियों को छोड़कर सारे नतीजे नेगेटिव आए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों में इस बीमारी के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे। पार्मा ने शनिवार को बयान जारी करके कहा, ‘‘दोनों पहले परीक्षण में पॉजिटिव जबकि 24 घंटे बाद किए गए दूसरे परीक्षण में नेगेटिव पाए गए।’’

क्लब ने कहा, ‘‘दोनों खिलाड़ियों की तबीयत ठीक है और उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे लेकिन उन्हें तुरंत पृथक कर दिया गया और क्लब लगातार उन पर नजर रख रहा है।’’ क्लबों ने चैंपियनशिप को दोबारा शुरू करने के लिए 13 जून की तारीख का सुझाव दिया है जबकि समूह ट्रेनिंग सोमवार से शुरू होनी है। सरकार के साथ हालांकि एक मुद्दे पर मतभेद है जिसने पॉजिटिव परीक्षण की स्थिति में पूरी टीम को पृथक रखने पर जोर दिया है। इटली के क्लब सिर्फ संक्रमित व्यक्ति को पृथक रखना चाहते हैं। 

Web Title: Serie A: Two Parma players test positive for Coronavirus

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे