रोते हुए बार्सीलोना से विदा हुए लियोनल मेसी, कहा-क्लब छोड़ने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 8, 2021 06:24 PM2021-08-08T18:24:41+5:302021-08-08T18:25:59+5:30

दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी बार्सीलोना ने क्लब की तरफ से आयोजित विदाई समारोह में रविवार को कहा कि वह अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पा रहे हैं।

Not prepared for this this is very difficult tears as he leaves Footballer Lionel Messi departure Barcelona FC | रोते हुए बार्सीलोना से विदा हुए लियोनल मेसी, कहा-क्लब छोड़ने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन

मेसी 672 गोल के साथ बार्सीलोना के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी है।

Highlightsकार्यक्रम में मेसी अपने संबोधन से पहले भावुक होकर रोने लगे।क्लब के साथ नया अनुबंध करना असंभव हो गया है।‘‘ मुझे विश्वास था कि मैं क्लब के साथ बना रहूंगा, जो मेरे घर जैसा है।’’

मैड्रिडः बार्सिलोना एफसी से जाने पर फुटबॉलर लियोनेल मेसी रो दिए। मेसी ने कहा कि मैंने इस क्लब और इस शर्ट के लिए पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक सब कुछ दिया है। सच तो यह है कि मैं जा रहा हूँ। लोगों ने मुझे जो दी है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। मैंने कभी अलविदा कहने की कल्पना नहीं की थी।

दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी बार्सीलोना ने क्लब की तरफ से आयोजित विदाई समारोह में रविवार को कहा कि वह अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। यहां के कैंप नोउ स्टेडियम आयोजित कार्यक्रम में मेसी अपने संबोधन से पहले भावुक होकर रोने लगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिये इतने वर्षों, लगभग पूरी जिंदगी यहां बिताने के बाद टीम को छोड़ना काफी मुश्किल है। मैं इसके लिए तैयार नहीं था।’’ मेसी ने कहा कि उन्हें यह सुनकर दुख हुआ कि स्पेनिश लीग के वित्तीय नियमों के कारण क्लब के साथ नया अनुबंध करना असंभव हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास था कि मैं क्लब के साथ बना रहूंगा, जो मेरे घर जैसा है।’ मेसी ने बार्सीलोना के साथ सफलता की नयी ऊंचाइयों को छुआ है । उन्होंने कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते । मेसी 672 गोल के साथ बार्सीलोना के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने क्लब के साथ 778 मैच खेले, जो एक रिकॉर्ड है। वह 520 मैचों में 474 गोल के साथ स्पेनिश लीग में भी शीर्ष स्कोरर भी हैं। 

Web Title: Not prepared for this this is very difficult tears as he leaves Footballer Lionel Messi departure Barcelona FC

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे