La Liga: बेनजेमा के दो गोल से जीता रियाल मैड्रिड, बार्सिलोना की जीत में छाए 16 साल के अंसु फाती

By भाषा | Updated: September 15, 2019 14:44 IST2019-09-15T14:44:39+5:302019-09-15T14:44:39+5:30

La Liga 2019-20: रियाल मैड्रिड ने करीम बेनजेमा के दो गोलों की मदद से लेवांटो को 3-2 से दी मात, बार्सिलोना की जीत में चमके 16 साल के अंसु फाती

La Liga 2019-20: Karim Benzema shines in Real Madrid win, Ansu Fati lights up Barcelona | La Liga: बेनजेमा के दो गोल से जीता रियाल मैड्रिड, बार्सिलोना की जीत में छाए 16 साल के अंसु फाती

रियाल मैड्रिड की जीत में दो गाल दाग छाए करीम बेनजेमा

मैड्रिड, 15 सितंबर: करीम बेनजेमा के दो गोल से रियाल मैड्रिड ने ला लीगा फुटबॉल लीग में लेवांटे के खिलाफ 3-2 से जीत हासिल की जबकि बार्सिलोना ने 16 साल के अंसु फाती के गोल की मदद से वालेंसिया पर 5-2 से जीत हासिल की।

कोच जिनेदिन जिदान की टीम मैड्रिड के लिये बेनजेमा ने 25वें और 31वें मिनट में दो जबकि कासेमीरो ने 40वें मिनट में गोल दागे। वहीं लेवांटे की ओर से बोर्जा मायोराल ने 49वें और गोंजालो मेलेरो ने 75वें मिनट में गोल किये।

अनुभवी लुई सुआरेज ने 61वें और 82वें मिनट में बार्सिलोना के लिये दो गोल दागे। लेकिन शुरुआत फाती ने दूसरे ही मिनट में गोल कर की। फिर फ्रेंकी डि जोंग ने सातवें मिनट में इसे दोगुना किया। गेरार्ड पिके ने 51वें मिनट में शानदार गोल से इसे 3-0 कर दिया।

वालेंसिया की ओर से दो गोल केविन गामेरो (27वें) और गोमेज गोंजालेज (90 प्लस दो मिनट) ने किये। 

Web Title: La Liga 2019-20: Karim Benzema shines in Real Madrid win, Ansu Fati lights up Barcelona

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे