वीडियो: रेफरी ने खिलाड़ी को मारी लात फिर किया मैदान से बाहर, सस्पेंड

By विनीत कुमार | Updated: January 15, 2018 21:51 IST2018-01-15T20:34:06+5:302018-01-15T21:51:44+5:30

इस घटना के बाद से रेफरी को अगले मैच से हटा लिया गया है। यह पूरा वाक्या फ्रेंच लीग-1 के एक मैच में हुआ

france referee suspended after kicking player and showing red card video | वीडियो: रेफरी ने खिलाड़ी को मारी लात फिर किया मैदान से बाहर, सस्पेंड

फ्रांस का रेफरी सस्पेंड

फुटबॉल के मैदान पर खेल के दौरान खिलाड़ियों का एक-दूसरे से उलझना या जानबूझ कर चोट पहुंचाने की कोशिश करना नई बात नहीं है। लेकिन फ्रांस के एक क्लब मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। फ्रेंच लीग के एक मैच में पहले रेफरी टोनी चैपरॉन ने खिलाड़ी को लात मारी और फिर उसे रेड कार्ड भी दिखा दिया।

यह पूरा वाक्या फ्रेंच लीग-1 में नांतेस और पेरिस सेंट जर्मेन के बीच रविवार को खेले गए मैच में हुआ। इस घटना के बाद रेफरी टोनी को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, मैच के दौरान दौड़ते हुए रेफरी टोनी गिर पड़े और फिर उनकी बहस नांतेस के खिलाड़ी डिएगो कार्लोस से शुरू हो गई।  हालांकि, टीवी फुटेज से साफ हुआ कि रेफरी टोनी ने ही पहले कार्लोस को लात मारी थी।


इस घटना के बाद से रेफरी को अगले मैच से हटा लिया गया है। साथ ही माना जा रहा है कि उन्हें टूर्नामेंट के आयोजन समिति के सामने पेश होने को कहा जाएगा।

Web Title: france referee suspended after kicking player and showing red card video

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे