क्रैश हुए प्लेन के मलबे से मिला एक शव, अर्जेंटीना का स्टार फुटबॉलर भी था सवार
By भाषा | Updated: February 4, 2019 20:21 IST2019-02-04T20:21:02+5:302019-02-04T20:21:02+5:30
ब्रिटिश सरकार की वायु दुर्घटना जांच शाखा (एएबाआईबी) ने एक बयान जारी कर बताया कि विमान का मलबा रविवार को समुद्र के तल पर मिला है और रीमोट से चलने वाले खोज वाहन (आरओवी) से पता चला है कि यह वही विमान है और इसमें एक शव भी है।

क्रैश हुए प्लेन के मलबे से मिला एक शव, अर्जेंटीना का स्टार फुटबॉलर भी था सवार
ब्रिटेन के जांचकर्ताओं ने सोमवार (4 फरवरी) को बताया कि अर्जेन्टीना के 28 साल के फुटबाल स्टार एमिलियानो सला के दुर्घटनाग्रस्त विमान में उन्हें एक शव मिला है। इस विमान में सेला के अलावा सिर्फ पायलट था। सेला अपने नए क्लब प्रीमियर लीग की टीम कार्डिफ सिटी से जुड़ने के लिए 21 जनवरी को फ्रांस से हल्के विमान में रवाना हुए थे जिसका चैनल आइलैंड के समीप संपर्क टूट गया था।
ब्रिटिश सरकार की वायु दुर्घटना जांच शाखा (एएबाआईबी) ने एक बयान जारी कर बताया कि विमान का मलबा रविवार को समुद्र के तल पर मिला है और रीमोट से चलने वाले खोज वाहन (आरओवी) से पता चला है कि यह वही विमान है और इसमें एक शव भी है।
बयान के मुताबिक, ‘‘दुखद बात यह है कि आरओवी से जो वीडियो फुटेज मिले है उस मलबे में एक शव दिखाई दे रहा है।’’ इससे पहले सेला के पिता को रविवार को खबर मिली की उस विमान का मलबा मिल गया है जिसमें उनके बेटे की मौत हुई थी।
प्रोग्रेसो में जब क्रोनिका टीवी ने होरासियो सेला से उनके घर पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा। यह बुरा सपना है।’’ विमान को ढूंढने में मदद के लिए सेला का पुरा परिवार फ्रांस के नान्तेस गया लेकिन होरासियो नहीं गए।
होरासियो ने कहा, ‘‘मैं रोज उनसे बात करता हूं। लेकिन मैं वट्सऐप पर नहीं हूं इसलिए उन्हें फोन करना या उनका मुझे फोन करना काफी खर्चीला है। लेकिन वह कहते रहे कि एमिलियानो या विमान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है।’’