रोनाल्डो पर लगा 25 करोड़ का जुर्माना, दो साल की जेल की भी हुई सजा

By विनीत कुमार | Published: July 27, 2018 04:58 PM2018-07-27T16:58:16+5:302018-07-27T16:58:16+5:30

क्रिस्टियानो रोनाल्डो हाल में फीफा वर्ल्ड कप के बाद रियाल मैड्रिड को छोड़ इटली के युवेंटस से जुड़े हैं।

cristiano ronaldo tax evasion given two year prison sentence and 3 7 million dollar fine | रोनाल्डो पर लगा 25 करोड़ का जुर्माना, दो साल की जेल की भी हुई सजा

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर जुर्माना

नई दिल्ली, 27 जुलाई: पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी और हाल में रियाल मैड्रिड को छोड़ इटली के युवेंटस क्लब से जुड़े क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर 3.7 मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़ रुपये) जुर्माना और 24 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। रोनाल्डो को ये सजा स्पेन की कोर्ट ने कर-चोरी के एक मामले में दी है।

रोनाल्डो पर स्पेन में करीब 5.7 मिलियन यूरो (45 करोड़ रुयये) की कर-चोरी का आरोप है। 33 साल के रोनाल्डो हालांकि इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं। हालांकि, माना जा रहा है रोनाल्डो जेल नहीं जाएंगे क्योंकि स्पेन के कानून के अनुसार अगर पहली बार गलति के लिए किसी को दो से कम साल की सजा मिली है तो वह हर दिन के हिसाब से कुछ जुर्माना भर के जेल की सजा पूरी कर सकता है।

ऐसे में मिले सजा के आधार पर रोनाल्डो को जुर्माने के अलावा बकाया 45 करोड़ का टैक्स और जेल की सजा के के लिए 48 महीनो के प्रतिदिन के हिसाब से 250 यूरो (करीब 20 हजार रुपये) जमा कराने होंगे। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: cristiano ronaldo tax evasion given two year prison sentence and 3 7 million dollar fine

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे