Copa America: ब्राजील की टीम नौवीं बार बनी चैंपियन, फाइनल में पेरू को 3-1 से हराया

By सुमित राय | Published: July 8, 2019 09:21 AM2019-07-08T09:21:19+5:302019-07-08T09:21:19+5:30

ब्राजील फुटबॉल टीम ने पेरू को हराकर नौवीं बार कोपा अमेरिका की चैंपियन बन गई है। ब्राजील ने कोपा अमेरिका के फाइनल मुकाबले में पेरू को 3-1 के मात देकर खिताब पर कब्जा किया।

Copa America: Brazil beat Peru 3-1 to lift the title 9th time | Copa America: ब्राजील की टीम नौवीं बार बनी चैंपियन, फाइनल में पेरू को 3-1 से हराया

Copa America: ब्राजील की टीम नौवीं बार बनी चैंपियन, फाइनल में पेरू को 3-1 से हराया

Highlightsब्राजील फुटबॉल टीम ने पेरू को हराकर नौवीं बार कोपा अमेरिका की चैंपियन बन गई है। ब्राजील ने कोपा अमेरिका के फाइनल मुकाबले में पेरू को 3-1 के मात देकर खिताब पर कब्जा किया।ब्राजील ने इससे पहले 1919, 1922, 1949, 1989, 1997, 1999, 2004, 2007 में यह खिताब जीता था।

ब्राजील फुटबॉल टीम ने पेरू को हराकर नौवीं बार कोपा अमेरिका की चैंपियन बन गई है। ब्राजील ने कोपा अमेरिका के फाइनल मुकाबले में पेरू को 3-1 के मात देकर खिताब पर कब्जा किया। इस साल अर्जेंटीना को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ, जबकि पिछले सीजन का खिताब जीतने वाले चिली की टीम को चौथा स्थान मिला।

रियो डी जनेरियो के रियो के माराकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ब्राजील के लिए जीसस, एवर्टन सोरारेस और रिचार्लिसन ने गोल किया। जबकि पेरू के लिए पाओलो गोएरेरो ने एकमात्र गोल किया।

ब्राजील के लिए पहला गोल एवर्टन सोरारेस ने 15वें मिनट में किया और अपनी टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन इसके बाद पेरू के खिलाड़ी पाओलो गोएरेरो ने 44वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर बराबरी करा दी।

इसके बाद ब्राजील के खिलाड़ी जीसस ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम (48वें मिनट) दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ में दोनों टीमों गोल करने के लिए संघर्ष करती रहीं, लेकिन अंत में सफलता ब्राजील को मिली और रिचार्लिसन ने 90वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

ब्राजील के लिए पहला गोल करने वाले जीसस को मैच के 70वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद ब्राजील की टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने को मजबूर होना पड़ा, लेकिन टीम ने हार नहीं मानी और खिताब अपने नाम कर लिया।

दक्षिण अमेरिका के इस सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित फुटबाल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका में उरुग्वे का बोलबाला रहा है और उसने 15 बार यह खिताब पर कब्जा किया है। दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना की टीम है, जो 14 बार कोपा अमेरिका की चैंपियन बनी है। वहीं ब्राजील नौ खिताब के साथ तीसरे स्थान पर है।

ब्राजील ने इससे पहले 1919, 1922, 1949, 1989, 1997, 1999, 2004, 2007 में यह खिताब जीता था। इस टीम ने पांचवीं बार अपनी मेजबानी में विजेता बनने का गौरव हासिल किया है।

Web Title: Copa America: Brazil beat Peru 3-1 to lift the title 9th time

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे