बुंदेसलीगा: कोच को महंगा पड़ा क्वारंटाइन नियम तोड़कर टूथपेस्ट खरीदना, होगा ये 'नुकसान'

By भाषा | Updated: May 15, 2020 12:18 IST2020-05-15T12:18:58+5:302020-05-15T12:18:58+5:30

Bundesliga: coach Heiko Herrlich: बुंदेसलीगा में आगसबर्ग के कोच हीको हेरलिच को क्वारंटाइन नियमों को तोड़कर टूथपेस्ट खरीदने बहुत मंहगा पड़ा है, जानिए क्यों

Bundesliga: coach Heiko Herrlich breaks quarantine rules to buy toothpaste and will miss restart | बुंदेसलीगा: कोच को महंगा पड़ा क्वारंटाइन नियम तोड़कर टूथपेस्ट खरीदना, होगा ये 'नुकसान'

आगसबर्ग के कोच हीको हेरलिच को टूथपेस्ट खरीदने के लिये क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन महंगा पड़ा (Twitter)

Highlightsमैंने होटल से बाहर निकलकर गलती की, मैं टूथपेस्ट और क्रीम खरीदने के लिये सुपरमार्केट चला गया था: कोच हेरलिचमैं अपनी टीम और जनता के सामने आदर्श व्यक्ति के तौर पर खरा नहीं उतरा: कोच हीको हेरलिच

बर्लिन: आगसबर्ग के कोच हीको हेरलिच को टूथपेस्ट खरीदने के लिये क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने के कारण शनिवार को बुंदेसलीगा के फिर से शुरू होने पर अपनी टीम की अगुवाई करने का मौका नहीं मिलेगा।

हेरलिच को शनिवार को वोल्फ्सबर्ग के खिलाफ होने वाले मैच से जर्मनी की इस शीर्ष लीग में कोच के रूप में पदार्पण करना था। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से वह पहले ही दो महीने से इंतजार कर रहे थे।

इस 48 वर्षीय कोच ने कहा, ‘‘मैंने होटल से बाहर निकलकर गलती की। मैं टूथपेस्ट और क्रीम खरीदने के लिये सुपरमार्केट चला गया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी परिस्थितियों में मैं अपनी टीम और जनता के सामने आदर्श व्यक्ति के तौर पर खरा नहीं उतरा।’’

हेरलिच ने कहा, ‘‘मेरी इस गलती के कारण मैं शुक्रवार को अभ्यास और शनिवार को वोल्फ्सबर्ग के खिलाफ होने वाले मैच में टीम की अगुवाई नहीं कर पाऊंगा।’’ जर्मनी के इस पूर्व खिलाड़ी ने इस साल के शुरू में मार्टिन स्किमिट की जगह आगसबर्ग का कोच पद संभाला था। उनका अनुबंध 2022 तक है।

पूरी दुनिया में जारी कोरोना संकट कहर के बीच बुंदेसलीगा वापसी करने वाली दुनिया की पहली प्रमुख खेल प्रतियोगिता है। कोरोना से दुनिया भर में 45 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले जर्मनी में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1.74 लाख को पार कर गई है जबकि इससे वहां अब तक 7900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Bundesliga: coach Heiko Herrlich breaks quarantine rules to buy toothpaste and will miss restart

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे