कोरोना महामारी के कारण मिला ब्रेक बार्सिलोना के लिए हो सकता है फायदेमंद: लियोनल मेसी

By भाषा | Updated: May 16, 2020 13:44 IST2020-05-16T13:44:47+5:302020-05-16T13:44:47+5:30

Lionel Messi: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण मिला ब्रेक उनके क्लब बार्सिलोना के लिए लाभदायक साबित होगा, बताई इसकी वजह भी

Barcelona can benefit from LaLiga stoppage due to COVID-19, says Lionel Messi | कोरोना महामारी के कारण मिला ब्रेक बार्सिलोना के लिए हो सकता है फायदेमंद: लियोनल मेसी

लियोनेल मेसी ने कहा कि कोरोना की वजह से मिला ब्रेक बार्सिलोना के लिए फायदेमंद साबित होगा (File Photo)

Highlightsकोरोना की वजह से बार्सिलोना और स्पेन की फुटबॉल लीग 12 मार्च के बाद से बंद हैंमेसी ने कहा कि कोरोना की वजह से मिला ब्रेक बार्सिलोना के लिए होगा फायदेमंद

बार्सिलोना: स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण मिला लंबा ब्रेक बार्सिलोना के लिये फायदेमंद साबित होगा। मेसी ने शुक्रवार को स्पेनिश खेल दैनिक ‘स्पोर्ट’ से कहा, ‘‘शायद इस ब्रेक से हमें फायदा मिलेगा, लेकिन हमें देखना होगा जब हम प्रतियोगिता में खेलना शुरू करेंगे क्योंकि तभी सच्चाई पता चलेगी।’’

बार्सिलोना और स्पेन की फुटबॉल लीग 12 मार्च के बाद से बंद हैं। मेसी ने हालांकि बार्सिलोना के लिये इस ब्रेक को अच्छा बताने के लिये कारण नहीं बताया लेकिन उनके साथी स्ट्राइकर लुईस सुआरेज का चोट से वापसी करना निश्चित रूप से एक कारण होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘जब खेल रोका गया था तो हम जिस तरह खेल रहे थे, उससे हम कभी भी चैम्पियंस लीग नहीं जीत पाते। मुझे अपने साथी खिलाड़ियों पर कोई शक नहीं है लेकिन हम जिस तरह से खेल रहे थे, उससे ऐसा नहीं कर पाते।’’ 

कोरोना संकट के बीच जर्मन फुटबॉल लीग ने की वापसी

जर्मन फुटबॉल लीग शनिवार से पिच पर लौट गयी और कोरोना वायरस महामारी के बाद बहाल होने वाली यह पहली यूरोपीय लीग बन गयी। दो महीने के ब्रेक के बाद जर्मन फुटबॉल लीग ने मैचों की बहाली के लिये असाधारण विस्तृत योजना चांसलर एंजेला मर्केल और अन्य 16 नेताओं को भेजी थी।

उन्होंने साथ ही संक्रमण को रोकने के लिये कई दिशानिर्देश भी भेजे थे। स्टेडियम खाली होंगे, जिसमें सिर्फ खिलाड़ियों के चिल्लाने की आवाजें और रैफरियों की सीटी की आवाज सुनाई देगी। जर्मनी में अन्य यूरोपीय देशें कीतुलना में कोरोना वायरस से कम मौतें हुई हैं लेकिन फिर भी दर्शकों का लौटना अब भी खतरनाक है।

‘बोरूसिया डार्टमंड’ का सामना स्थानीय प्रतिद्वंद्वी ‘शाल्के 04’ से होगा। इस मुकाबले में सामान्य तौर पर 82,000 के करीब दर्शक आते, लेकिन अब यह बिना दर्शकों के खेला जायेगा।

इंग्लैंड, इटली और स्पेन में अभी भी लीग फुटबॉल शुरू होने में एक महीना लगेगा। दर्शकों के बिना खेले जाने वाले इस मुकाबले में चुनिंदा मीडियाकर्मी और अधिकारी ही मौजूद होंगे। लीग के दौरान स्थानापन्न खिलाड़ी मास्क पहनेंगे।

Web Title: Barcelona can benefit from LaLiga stoppage due to COVID-19, says Lionel Messi

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे