खाने की इन चीजों से ऐसे बनाइए माउथ फ्रेशनर, कभी नहीं आएगी मुंह से बदबू

By मेघना वर्मा | Updated: October 5, 2018 12:26 IST2018-10-05T12:26:12+5:302018-10-05T12:26:12+5:30

कई बार बाहर का या बाजार से खरीदे हुए माउथवॉश में पड़े केमिकल से आपके दांतों को नुकसान भी पहुंच सकता है। यही कारण है कि आपको घर पर बने माउथवॉश का उपयोग करना चाहिए।

How to make a mouthwash in home with a natural ingredient| recipe in hindi | खाने की इन चीजों से ऐसे बनाइए माउथ फ्रेशनर, कभी नहीं आएगी मुंह से बदबू

खाने की इन चीजों से ऐसे बनाइए माउथ फ्रेशनर, कभी नहीं आएगी मुंह से बदबू

अक्सर लोगों को मुंह से बदबू आने की समस्या होती है। ऐसे में वो कई तरह के केमिकल और दवाएं यूज करते हैं मगर कोई फायदा नहीं होता। कई लोग ऐसे भी होते हैं जो इस समस्या से निपटारा पाने के लिए घरेलू नुस्खों को भी आजमाते हैं मगर उससे भी कोई फायदा नहीं होता। आज हम आपको घर की रोजमर्रा के खाने की चीजों से माउथ वॉश बनाने की रेसिपी बताने जा रह हैं जिसकी मदद से आप असरदार माउथ वॉश बना सकते हैं। इनके इस्तेमाल से ना सिर्फ मुंह से बदबू जाएगी बल्कि ये आपके दांतों और मसूड़ों को नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगें। 

1. अजमोद और पुदीना माउथवॉश

इसे बनाने के लिए दो चम्मच अजमोद, दो चम्मच पुदीन को एक कप पानी में मिलाकर अच्छे से ब्लेंड कर लें। इसके बाद इसे एक जार में निकाल कर रख लें। रोज ब्रश करने के बाद इस माउथ वॉश से कुल्ला जरूर करें। इससे ना सिर्फ मुंह की बदबू जाएगी बल्कि फ्रेशनेस भी बनी रहेगी। 

2. लौंग-दालजीनी माउथवॉश

ये लम्बे समय तक स्टोर किया जाने वाला माउथ वॉश है इसे बनाने के लिए एक जार में पानी लें। इसमें दालचीनी के तेल की 10 से 15 बूंदें और लौंग के तेल की 10 से 15 बूंदे डालकर अच्छे से मिलाएं। तैयार है आपको होममेड माउथ वॉश। इससे ना केवल आपके सांस की बदबू कम होगी बल्कि दांतो की सड़न से भी बचाव होगा। 

3. पिपरमिंट माउथवॉश

इसे बनाने के लिए एक कप में पानी और बेंकिंग सोडा ले लीजिए। 8 से 9 पुदीन के पत्तियां और टी ट्री ऑयल की दो बूंदें डालकर अच्छी तरह मिला लें। तैयार है आपका पिपरमिंट माउथवॉश। अब आप इसे छलनी से छान लें। दिन में एक बार जरूर इस्तेमाल करें। आपकी मुंह की बदबू की समस्या इस माउथ वॉश से दूर हा जाएगी।  

Web Title: How to make a mouthwash in home with a natural ingredient| recipe in hindi

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Recipeरेसिपी