वीकेंड में घर पर अचानक आ जाएं मेहमान तो फटाफट बनाएं चीज कचौड़ी

By मेघना वर्मा | Updated: May 27, 2018 07:29 IST2018-05-27T07:29:12+5:302018-05-27T07:29:12+5:30

घर पर आचानक से कोई आ जाए या फटाफट से कुछ खाने का मन करे तो पनीर और चीज से बनें चीज कचौड़ी को आप बना कर खा सकते हैं।

How to make a cheese kachori in home recipe in hindi | वीकेंड में घर पर अचानक आ जाएं मेहमान तो फटाफट बनाएं चीज कचौड़ी

वीकेंड में घर पर अचानक आ जाएं मेहमान तो फटाफट बनाएं चीज कचौड़ी

वीकेंड यानी छुट्टियां ऐसे में बहुत सम्भव है कि आपके घर पर अचानक से कोई आ जाए। परिवार वाले या दोस्त। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो किसी अचानक आए हुए मेहमान को देखकर घबरा जाते हैं। उनकी समस्या सबसे बड़ी ये होती है कि इतने कम समय में वो क्या खाने की चीजें या स्नैक्स क्या बनाएं। अगर आप भी इस परेशानी से जूझते हैं तो आप बहुत ही कम समय में चीज कचौड़ी बना सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं चीज कचौड़ी बनाने का सिम्पल तरीका। 

चीज कचौड़ी बनाने के लिए सामग्री

पनीर - 130 ग्राम
प्रोसेस्ड चीज़ - 80 ग्राम
लहसुन - 2 टी-स्पून
अदरक - 1 टी-स्पून
लाल मिर्च - 1 टी-स्पून
जीरा पाउडर - 2 टी-स्पून
हल्दी - 1 टी-स्पून
गरम मसाला - 1 टी-स्पून
धनिया - 2 टी-स्पून
मैदा - 260 ग्राम
 अजवायन - 1 टी-स्पून
नमक - 1/2 टी-स्पून
बेकिंग सोडा - 1/2 टी-स्पून
तेल - 60 मिलीलीटर
पानी - 150 मिलीलीटर
तलने के लिए तेल

ये भी पढ़े- इस वीकेंड घर पर बनाइए टेस्टी और ईजी फ्राइड राइस समोसा, सब कहेंगे वाह!

चीज कचौड़ी बनाने की विधी

1. एक कटोरे में 130 ग्राम मैश्ड पनीर, 80 ग्राम प्रोसेस्ड चीज़, लहसुन, अदरक, लाल मिर्च, जीरा पाउडर, हल्दी, गरम मसाला, तथा धनिया डाल अच्छी तरह मिलाकर एक तरफ रखें।
2. एक अन्य कटोरों लें और उसमें मैदा,अजवायन, 1/2 टी-स्पून नमक, 1/2  टी-स्पून बेकिंग सोडा, 60 मिलीलीटर तेल, 150 मिलीलीटर पानी डाल चिकना मुलायम आटा गूंध लें।
3. इस आटे को 10 मिनट के रैस्ट पर रखें।
4. इसके बाद आटे को गेंद टाईप रोल कर बेल फ्लैट करें।
5. इसके बाद इसमें तैयार मिश्रण डालें।
7. अब किनारों को पूरी तरह से बंद करें ताकि मिश्रण बाहर न निकल सके।
8.  इसे हाथ से थोड़ा सा फ्लैट करें।
9.  एक बर्तन में पर्याप्त तेल गरम करें और सुनहरा भूरा और कुरकुरा होने तक इन्हें डीप फ्राई करें।
10. आपकी रेसिपी तैयार है,अब इसे एक टिशू पेपर पर निकाल लें।
11.  हरी चटनी या कैचअप के साथ गर्मा-गर्म परोसें।

Web Title: How to make a cheese kachori in home recipe in hindi

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे