World Water Day 2020: आंखों से लेकर बालों तक की खूबसूरती को बढ़ाता है पानी, पढ़िए 7 वॉटर ब्यूटी टिप्स
By मेघना वर्मा | Updated: March 22, 2020 11:34 IST2020-03-22T11:34:56+5:302020-03-22T11:34:56+5:30
इस दिनों देश के जो हालात चल रहे हैं उसमें पानी से हाथ धोने को बार-बार जोर दिया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए डब्लूएचओ ने लोगों से बार-बार हाथ धोते रहने की अपील की है।

World Water Day 2020: आंखों से लेकर बालों तक की खूबसूरती को बढ़ाता है पानी, पढ़िए 7 वॉटर ब्यूटी टिप्स
पानी, धरती पर पाया जाने वाला वो अमृत है जिसके बिना धरती पर जीने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इंसान की जिंदगी की शुरुआत से लेकर उसके अंत तक सभी जगह पानी की अपनी अलग-अलग अहमियत है। ये पानी शरीर में जाए तो प्यास बुझती है, खाना बनाने के लिए भी पानी का इस्तेमाल होता है। पानी की इसी एहमियत को मनाने के लिए हर साल 22 मार्च को वर्ल्ड वॉटर डे के रूप में मनाया जाता है।
इस दिनों देश के जो हालात चल रहे हैं उसमें पानी से हाथ धोने को बार-बार जोर दिया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए डब्लूएचओ ने लोगों से बार-बार हाथ धोते रहने की अपील की है। दुनिया भर के सभी विकसित देशों में स्वच्छ और सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हर साल ये दिन मनाया जाता है।
जिस तरह हमारे हर काम में पानी का सबसे ज्यादा उपयोग होता है उस तरह खुद को जवां और खूबसूरत दिखाने में भी पानी का बहुत बड़ा योगदान है। पानी का इस्तेमाल करके कई सारे ब्यूटी टिप्स की मदद से आप अपने चेहरे का नूर और बढ़ा सकते हैं।
आइए जल दिवस के इसी मौके पर आपको बताते हैं पानी की मदद से होने वाले 10 ब्यूटी सीक्रेट्स-
1. बाल बनाता है मजबूत
अपने बालों को मजबूत बनाने के लिए आप सिर्फ पानी से अपना बाल धुल सकते हैं। ये आपके स्कैल्प को ड्राई होने से बचाता है और आपके बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है।
2. शाइनी बाल
अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल शाइनी और सिल्की हो जाएं तो भी आपको पानी से बाल धुलना चाहिए। बस पानी में थोड़ा सा इसेंशियल ऑयल मिलाकर आप बाल धुल लें आपके बालों में शाइन आ जाएगी।
3. शाइनी स्किन
आपको अपने फेस पर शाइनी ग्लो चाहिए तो भी आप पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। पानी से चेहरा धोते रहने से आपकी स्किन को विटामिन ई मिलता है जो आपकी स्किन को शाईनी बनाता है।
4. रिंकल्स कम करता है
आपकी स्किन पर पड़ी झुर्रियों को भी पानी से कम किया जा सकता है। आप जरूरत के हिसाब से पानी पीती रहिए और दिन में कम से कम दो बार पानी से अपना मुंह साफ कीजिए। आपकी सभी झुर्रियां गायब हो जाएंगी।
5. स्किन में लाता है कसाव
बहुत सी महिलाओं को शिकायत होती है कि उनकी स्किन ढीली पड़ती जा रही है। ऐसे में पानी आपकी स्किन को कसाव देता है। इसके लिए आप एक कपड़े को ठंडे पानी में डिप कीजिए फिर इससे एक्सट्रा वाटर निकाल दीजिए अब इस कपड़े को मुहं पर रखकर कुछ मिनट बैठिए। ये क्रिया आपकी स्किन को टाइट बनाएगी।
6. सूजी आंखे
अगर आपकी पफी आईज हैं या आंखें सूजी हुई हैं तो भी पानी की मदद से आप इसे ठीक कर सकते हैं। इसके लिए भीगा हुआ कपड़ा लीजिए और इसे आंखों के नीचे रखिए ये पफी आईज को सही कर देंगी।
7. खोलते हैं बंद पोर्स
अगर आपके फेस के पोर्स बंद हैं(जो अक्सर धूल और प्रदूषण के कारण बंद हो जाते हैं) तो आप पानी से फेस साफ करके अपने बंद पोर्स को खोल सकते हैं। ये आपकी स्किन को हेल्दी रखता है साथ ही आपकी स्किन साफ दिखाई देती है।


