ये है Day और Night Cream में अंतर, इस्तेमाल करने से पहले जान लीजिए फायदे-वरना हो जाएगा भारी नुकसान!

By मेघना वर्मा | Updated: March 15, 2020 15:32 IST2020-03-15T15:32:52+5:302020-03-15T15:32:52+5:30

कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो क्रीम दिन में यूज करती हैं उसे ही रात में यूज करके सो जाती हैं मगर इससे उन्हीं कि स्किन को नुकसान पहुंचता है।

what is the difference between day cream and night cream in hindi | ये है Day और Night Cream में अंतर, इस्तेमाल करने से पहले जान लीजिए फायदे-वरना हो जाएगा भारी नुकसान!

ये है Day और Night Cream में अंतर, इस्तेमाल करने से पहले जान लीजिए फायदे-वरना हो जाएगा भारी नुकसान!

Highlightsक्रीम खरीदने जाएं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि वो डे क्रीम है या नाइट। डे और नाइट क्रीम के काम के साथ इनके टेक्सचर ही अलग होता है।

कोई भी मेकअप बिना क्रीम के अधूरा है। मार्केट में मिलने वाले हर क्रीम की अपनी अलग क्वालिटी होती है उसका अपना अलग काम होता है। मेकअप में इस्तेमाल होने वाला सबसे पहला प्रोडक्ट क्रीम ही होता है। वैसे तो क्रीम कई तरह की होती हैं मगर आज कल लोग डे क्रीम और नाइट क्रीम का बहुत ज्यादा उपयोग करने लगें। जिस तरह इनके नाम अलग-अलग हैं उसी तरह इनके काम भी अलग-अलग हैं। 

कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो क्रीम दिन में यूज करती हैं उसे ही रात में यूज करके सो जाती हैं मगर इससे उन्हीं कि स्किन को नुकसान पहुंचता है। इसी के चलते चेहरे पर पिंपल्स, डलनेस और ब्लैक स्पॉट जैसी समस्या भी हो जाती है। आपको समझना होगा कि डे और नाइट क्रीम में जमीन-आसमान का अंतर होता है। 

आइए आज आपको बताते हैं क्या होता डे और नाइट क्रीम में फर्क और कैसे करते हैं इन्हें इस्तेमाल-

क्या होती है डे क्रीम(What is Day Cream?)

मोटे तौर पर समझें तो दिन भर आपकी स्किन को धूप-धूल और प्रदूषण से बचाने के लिए जिस क्रीम का यूज होता है उसे डे क्रीम बोलते हैं। डे क्रीम में एसपीएफ ज्यादा होता है जो आपको सन बर्न से बचाता है। इसमें एंटी एजिंग गुण भी होते हैं जो मेकअप से होने वाले नुकसान से बचाता है। 

क्या होती है नाइट क्रीम? (What is Night Cream?)

नाइट क्रीम में वो सभी तत्व होते हैं जो रात के समय आपके स्किन को प्रोटेक्ट करें। ये आपकी स्किन को रिपेयर करती है और रीजनरेटिंग का काम भी करती है। नाइट क्रीम में ऐसे मॉस्चराइज़र्स पाए जाते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं और स्किन के पोर्स को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। रात के वक्त यूवी रेज़ का खतरा नहीं होता है इसलिए नाइट क्रीम में एसपीएफ नहीं होता है।

डे और नाइट क्रीम में अंतर

डे और नाइट क्रीम के काम के साथ इनके टेक्सचर ही अलग होता है। नाइट क्रीम को अगर आप डे में लगाएंगी तो आपकी स्किन ऑएली और ग्रीसी हो जाएगी। वहीं डे क्रीम का टेक्सचर थोड़ा हैवी होता है जो आपके पोर्स को भी ढक देगा जिससे आपकी स्किन में बहुत तरह की परेशानी हो सकती है। 

इसलिए जब भी क्रीम खरीदने जाएं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि वो डे क्रीम है या नाइट। उस हिसाब से ही क्रीम को चेहरे पर अप्लाई करें। इसके बाद आपकी स्किन खिली-खिली हो जाएगी।

Web Title: what is the difference between day cream and night cream in hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे